
[ad_1]
जानकारी के मुताबिक, यूपी के झांसी-कानपुर सेंट्रल रेल लाइन पर डबलिंग के काम को लेकर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। रेलवे ने तकनीकी कारणों से बिहार आने-जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया है। इससे इन ट्रेनों में रिजर्वेशन लेने वाले यात्रियों को परेशानियों को का सामना करना पड़ेगा। वहीं कई ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी। ऐसे में इन ट्रेनों के यात्री शिड्यूल चेक करके घर से निकलें।
जानिए कौन सी ट्रेन है कैंसिल
– 1 जुलाई और 8 जुलाई को अहमदाबाद से दरभंगा के लिए जाने वाली (09465) अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 4 जुलाई और 11 जुलाई को दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या (09466) भी कैंसिल रहेगी।
इन ट्रेनों का बदला रूट
– 2 जुलाई और 9 जुलाई को नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली (02570) नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस का रूट बदला है। ये गाजियाबाद- मुरादाबाद – लखनऊ- बाराबंकी के रूट से चलेगी
– 02 जुलाई को नई दिल्ली से खुलने वाली (12566) नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को गाजियाबाद-मुरादाबाद -लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
– 1 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली (12561) जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को इटावा- आगरा कैंट- पलवल के रास्ते चलाई जाएगी।
– 2 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली (15708) अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को अम्बाला कैंट- सहारनपुर- मेरठ सिटी- खुर्जा के रास्ते चलाया जाएगा।
[ad_2]
Source link