[ad_1]
अंकित कुमार सिंह/सीवान: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले सीवान रेलवे जंक्शन से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को 3 घंटे तक रीशेड्यूलिंग कर रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. यात्रियों को अब निर्धारित समय से 3 घंटे बाद ही पैसेंजर ट्रेन मिलेगी. जिससे उन्हें अपने कर्तव्य स्थान पर जाने में समय लगेगा. बता दें कि यह ट्रेन कोई और नहीं बल्कि सीवान से चलने वाली सीवान-नकहा जंगल-सीवान पैसेंजर ट्रेन है.
निर्माण कार्य को लेकर रेलवे ने लिया निर्णय
रेलवे प्रशासन द्वारा डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट-कुसम्ही खंड के मध्य तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में गोरखपुर कैंट स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी) के गार्डर कार्य के लिए ब्लॉक लिये जाने के कारण 29 एवं 30 अप्रैल को गाड़ियों का निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने किया है. जिसके तहत सीवान से मैरवा, भटनी, देवरिया, गोरखपुर होकर नकहा जंगल को जाने वाली सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी को सीवान से 3 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
29 को 3 और 30 को 2 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जाएंगी ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक के कार्य को लेकर रेलवे ने सीवान से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को री- शेड्यूलिंग कर चलाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत सीवान से 29 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी सीवान से 3 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी तो सीवान से 30 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी को सीवान से 2 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 29 अप्रैल, 2023, दोपहर 3:25 बजे IST
[ad_2]
Source link