[ad_1]
सच्चिदानन्द/पटना. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. इनमें से अब तक 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है. इसी क्रम में उधना से बरौनी के बीच एक जोडी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन पटना रुकते हुए गुजरेगी. उधना से बरौनी जाने के बीच इस ट्रेन को 03 मई से लेकर 31 मई तक चलाया जाएगा. तो वहीं बरौनी से उधना के बीच यह ट्रेन 05 मई से लेकर 02 जून के बीच चलाई जाएगी.
उधना से खुलकर बरौनी को जाने वाली गाड़ी संख्या 09033 उधना-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन 03 से 31 मईके बीच सप्ताह केप्रत्येक सोमवार और बुधवार को उधना से खुलेगी. यह ट्रेन उधना से 20.35 बजे खुलकर अगले दिन 19.38 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., 20.56 बजे बक्सर , 21.45 बजे आरा, 22.25 बजे पटना, 23.15 बजे बख्तियारपुर और 23.45 बजे मोकामा रूकते हुए तीसरे दिन 02.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह समर स्पेशल ट्रेन मोकामा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर के रास्ते गुजरेगी.
बरौनी से चलकर उधना को जाने वाली गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना समर स्पेशल 05 मई से 02 जून 06 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को बरौनी से चलाई जाएगी. बरौनी से यह ट्रेन 11.00 बजे खुलकर 12.08 बजे मोकामा, 12.45 बजे बख्तियारपुर, 13.55 बजे पटना, 15.05 बजे आरा, 16.15 बजे बक्सर और 17.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन 19.00 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में सेकंड एसी का 01, थर्ड एसी का 02, स्लीपर का 15 और जनरल का 04 कोच उपलब्ध होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 03 मई, 2023, 10:28 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link