Home Bihar TMBU में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की तैयारी: जब तक राजभवन से नहीं मिलेगी अनुमति तक तक पुराने सिलेबस के अनुसार होगा एडमिशन

TMBU में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की तैयारी: जब तक राजभवन से नहीं मिलेगी अनुमति तक तक पुराने सिलेबस के अनुसार होगा एडमिशन

0
TMBU में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की तैयारी: जब तक राजभवन से नहीं मिलेगी अनुमति तक तक पुराने सिलेबस के अनुसार होगा एडमिशन

[ad_1]

भागलपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

TMBU में एक बार फिर LLM में पुराने सिलेबस से ही दाखिला लिया जा सकता है। पुराना सिलेबस वार्षिक कोर्स पर आधारित है, जिसमें हरेक वर्षांत पर परीक्षा का प्रावधान है। अभी यह कोर्स दाे वर्षीय है। टीएमबीयू ने पटना विवि की तर्ज पर यहां भी सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की तैयारी ताे कर ली है लेकिन अब तक राजभवन से इसकी अनुमति नहीं मिली है।

अब इस मामलों काे लेकर विवि की नामांकन समिति गुरुवार काे बैठक कर तय करेगी कि जाे सिलेबस अभी चल रहा है उसके अनुसार ही इस सत्र में दाखिला लिया जाए। समिति के सदस्य सीसीडीसी डाॅ. केएम सिंह ने बताया कि पहले विवि की कमेटी ही तय करती थी कि सिलेबस में क्या और कैसे बदलाव किया जाए। लेकिन इसके लिए राजभवन की अनुमति जरूरी है।

विवि ने LLM में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। यह ड्राफ्ट पटना विवि में चल रहे कोर्स के आधार पर तैयार कर राजभवन काे भेजा गया था लेकिन वहां से काेई निर्देश नहीं मिला है। इस बीच विभाग ने विवि काे प्रस्ताव दिया था कि जब तक राजभवन से सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की अनुमति मिल नहीं जाती है तब तक पुराने सिलेबस से ही नामांकन लिया जाए। अब पुराने सिलेबस से ही दाखिला लेना लगभग तय हाे चुका है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here