Home Bihar The Indian Flag : हमसे नफरत करने वाला देश, आज हमारा तिरंगा उठाए खड़ा है… देखिए भारतीय झंडे की ताकत

The Indian Flag : हमसे नफरत करने वाला देश, आज हमारा तिरंगा उठाए खड़ा है… देखिए भारतीय झंडे की ताकत

0
The Indian Flag : हमसे नफरत करने वाला देश, आज हमारा तिरंगा उठाए खड़ा है… देखिए भारतीय झंडे की ताकत

[ad_1]

पाकिस्‍तान ने अपने बच्‍चों के यूक्रेन में मरने के लिए छोड़ दिया है। पाकिस्‍तान के बच्‍चों को भरोसा है कि भारतीय झंडा ही उनकी जान बचा सकता है। यूक्रेन में युद्ध के हालात हैं। हर देश अपने नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकाल रहा है लेकिन पाकिस्‍तान के छात्रों को अपने देश से ज्‍यादा भरोसा भारतीय झंडे पर है। पढि़ए पूरी खबर सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

यूक्रेन_ यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र शराबबंदी के बाद रेलवे स्टेशन पर बैठे...

यूक्रेन में भारतीय झंडे के साथ छात्र

पटना : तीन रंग वाले 2 गुने 3 फीट के झंडे की कीमत आम दिनों में नहीं समझ आती है। इसकी अहमियत का पता तब चलता है जब किसी देश के नागरिक को उसके पहचान की जरूरत होती है। कुछ ऐसा ही वाकया इन दिनों यूक्रेन में देखने को‍ मिल रहा है। तिरंगे का मतलब युद्ध क्षेत्र में फंसे लोगों से बेहतर शायद ही कोई नहीं बता पाएगा। यूक्रेन से बाहर निकलने के लिए लोग आज अपनी पहचान ढूंढ रहे हैं कि कब उनके देश का विमान या उनके देश के लोग उन्‍हें बचाने आएंगे।

The Indian Flag : हमसे नफरत करने वाला देश, आज हमारा तिरंगा उठाए खड़ा है… देखिए भारतीय झंडे की ताकत

पाकिस्‍तानी छात्रोंं ने उठाया भारतीय झंडा
जी हां, ये बात सच है, हमसे नफरत करने वाला देश हमारा झंडा उठाकर खड़ा है। अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है। ये देश है पाकिस्‍तान, जिसने अपने बच्‍चों को मरने के लिए यूक्रेन में छोड़ दिया है। वो अपनी जान बचाने के लिए भारतीय झंडा उठाए खड़े है। बताते चलें कि भारत ऑपरेशन गंगा के तहत अपने छात्रों और नागरिकों को वापस लाने के लिए आज चौथी खेप यूक्रेन से लाई जाएगी।
Russia-Ukraine Crisis : हमारी सरकार भारत के हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी देती है… यूक्रेन संकट पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल
गिरिराज सिंह ने कहा, मोदी है तो मुमकिन है
बेगूसराय के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनियां में भारत का डंका बज रहा है। भारत अपने छात्रोंं और नागरिकों को यूक्रेन से निकाल रहा है। उन्‍होंने बताया कि शायद आखिरी खेप होगी जब भारत अपने एक-एक नागरिक को बाहर निकाल लेगा। कट्टर हिंदूवादी छवि वाले नेता गिरिराज सिंह ने कहा मोदी है तो मुमकिन है 2008 में हमने सीरिया में जंग के मैदान से अपने नागरिकों को वापस सुरक्षित लेकर आए थे अब यूक्रेन में रूस की बमबारी के बीच से हम अपने छात्रों को निकाल रहे हैं।

Russia Ukraine War में फंसे भारतीय क्या अपने खर्च पर वापस आ रहे..सरकार ने दिया जवाब

हमारा एक एक नागरिक किसी भी देश में सुरक्षित : गिरिराज सिंह
ये भारतीयों की ताकत है कि देश में और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जिसका नतीजा है कि आज हमारा एक एक नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकता है चाहे वो किसी भी देश में क्‍यों न हो। उन्‍होंंने कहा कि हमने तब भी सबकी मदद की थी। आज यूक्रेन में बिहार को बच्‍चे फंसे हैं। उन्‍होंने कहा, मैं पूरे बिहार और उन बच्‍चों के माता-पिता की तरफ से प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्‍होंने इस ऑपरेशन गंगा को चला कर पूरे देश के साथ पूरे बिहार के बच्‍चों को वापस लेकर आए।

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन को ‘पाक’ बनाना चाहता है अमेरिका! एक्सपर्ट ने बताई पूरी प्लानिंग

पाकिस्‍तान के बच्‍चे भारतीय झंडा उठाए खड़े, उन्‍हें भारत से आस
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हमारे तिरंगे की ताकत देखिए, पूरी दुनिया हमारे झंडे की ताकत देख रहा है। उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन में पाकिस्‍तान के छात्रों को आज हमारा झंडा उठाना पड़ रहा है। पाकिस्‍तान ने अपने देश के बच्‍चों को मरने के लिए छोड़ दिया है। जिसका नतीजा है कि पाकिस्‍तान के बच्‍चों ने खुद को बचाने के लिए यूक्रेन में भारतीय झंडा उठा लिया है। उन्‍हें लगता है कि भारतीय झंंडा उनकी जान बचा सकता है।

यूक्रेन-रूस विवाद: 240 भारतीय छात्र एयरलिफ्ट कर लाए गए स्वदेश, बताया यूक्रेन में अभी कैसे हालात

भारत ने चलाया ऑपरेशन गंगा, अपना झंडा तलाश रहे पाकिस्‍तान के छात्र
देश के मजबूत होने और मजबूत प्रधानमंत्री मंत्री वाले देश का नागरिक होने का क्‍या मतलब है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक तरफ भारतीय छात्राेंं लेने के लिए यहां से विमान जा रहे हैं, ट्रेनें भेजी जा रही हैं और वहीं पाकिस्‍तान के बच्‍चे अपने देश से मदद की उम्‍मीद भी छोड़ते नजर आ रहे हैं। यूक्रेन के हालात खराब हैं। वहां से लोग जान बचाकर भाग रहे हैं। भारत ने अपने एक-एक नागरिकों को लाने का वादा किया है। भारत की तरफ से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: भारतीय ध्वज: जो देश हमसे नफरत करता है, वह आज खड़ा है तिरंगा लहरा रहा है… भारतीय ध्वज की ताकत देखें
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here