Home Bihar Tejashwi Yadav: ‘TV पर मांगने से कैबिनेट विस्तार नहीं होने वाला, अगर उनको कुछ चाहिए तो सीधा आकर बात करें’

Tejashwi Yadav: ‘TV पर मांगने से कैबिनेट विस्तार नहीं होने वाला, अगर उनको कुछ चाहिए तो सीधा आकर बात करें’

0
Tejashwi Yadav: ‘TV पर मांगने से कैबिनेट विस्तार नहीं होने वाला, अगर उनको कुछ चाहिए तो सीधा आकर बात करें’

[ad_1]

पटना: ‘टीवी पर मांगने से कैबिनेट विस्तार नहीं होने वाला है।’ बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी बयानबाजी हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं, जब तेजस्वी यादव कहेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा। तकनीकी तौर कांग्रेस का गठबंधन आरजेडी से है तो बिना आरजेडी के सहमति के कैबिनेट का विस्तार करने से नीतीश कुमार ने साफ इनकार कर दिया है। जबकि कांग्रेस की ओर से कैबिनट विस्तार का दबाव मीडिया के जरिए बनाया जा रहा है। ऐसे में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दो टूक जवाब दिया कि मीडिया के माध्यम से कैबिनेट का विस्तार नहीं होनेवाला।

‘मीडिया के माध्यम से नहीं मिलेगा मंत्री पद’

महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस लगातार मंत्रिमंडल विस्तार की बात मीडिया के जरिए कर रही है। अपने विधायकों की संख्या के आधार पर कांग्रेस दो और मंत्री बनाने की मांग कर रही है। नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि आरजेडी नेता जब कहेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। पूरे मामले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा बयान आया। उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया है कि टीवी पर मांगने से कैबिनेट विस्तार नहीं होने वाला है। इसके लिए मिल-बैठकर ही बात की जा सकती है।

‘मंत्री पद चाहिए तो सीधे आकर बात करें’

मंत्रिमंडल विस्तार मामले को सीएम नीतीश ने तेजस्वी के पाले में डाल दिया है। तेजस्वी यादव को ये फैसला करना है कि उनकी पार्टी का कौन नेता मंत्री बनेगा। इस बाबत जब डिप्टी सीएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता टीवी पर कैबिनेट विस्तार की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक मुझसे किसी ने कोई बात नहीं की। टीवी पर मांग नहीं की जाती है। इसलिए अगर उनको कुछ चाहिए तो सीधा आकर बात करें। बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी का कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के साथ गठबंधन था।

बिहार में कैबिनेट विस्तार पर नीतीश ने कह दी बड़ी बात, तेजस्वी के पाले में डाल दिया गेंद, जानिए पूरी कहानी

कैबिनेट विस्तार मामले को नीतीश ने तेजस्वी पर छोड़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार का फैसला तेजस्वी यादव पर छोड़ दिया है। जब नीतीश कुमार से पत्रकारों ने पूछा था कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा? इसके जवाब में नीतीश ने कहा था कि डिप्टी सीएम से पूछ लीजिए। नए तरह का एलायंस हुआ है, ऐसे में किस साइड कितना होगा, वो तय कर लेंगे। हम तो वेट ही कर रहे हैं। जो भी तय करेंगे, हम बता देंगे। कांग्रेस की मांग है कि उसके कोटे में कम से कम दो और मंत्री पद होने चाहिए। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद कहते आए हैं, उनकी बात नीतीश कुमार से हो गई है। मगर नीतीश कुमार ने पूरे मसले को तेजस्वी के पाले में कर दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here