Home Bihar Supaul Acid attack: जमीनी विवाद में युवक पर एसिड अटैक, बुरी तरह से झुलसी पीठ

Supaul Acid attack: जमीनी विवाद में युवक पर एसिड अटैक, बुरी तरह से झुलसी पीठ

0
Supaul Acid attack: जमीनी विवाद में युवक पर एसिड अटैक, बुरी तरह से झुलसी पीठ

[ad_1]

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में एक बार फिर एसिड अटैक की घटना सामने आई है। इस बार जमीनी विवाद में सुमित सिंह नामक युवक को एसिड डालकर घायल कर दिया गया है। मामला पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली का है, जहां आरोपी राजकुमार साह के भाई राम कुमार साह से सुमित कुमार सिंह ने जमीन खरीदी थी, सुमित कुमार सिंह का कहना है कि वह उस जमीन पर यह मिट्टी भराई का काम कर रहे थे, इसी दौरान राजकुमार साह ने आकर रोक दिया। इसके बाद दोनों में इस बात को लेकर थोड़ी बहुत कहा सुनी हुई।

इसी गुस्से में आकर राजकुमार साह ने उनके शरीर पर एसिड फेंक दिया। इसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आए। जहां उनका इलाज जारी है। घायल सुमित कुमार सिंह पीठ के हिस्से पर एसिड फेंकने से बुरी तरह झुलस गया है।
वहीं पीपरा पुलिस ने आरोपी राजकुमार साह को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, महज एक माह पूर्व भी सुपौल में ऐसिड अटैक की घटना सामने आई थी, जिसमें किशनपुर थाना क्षेत्र में शराब का उधार बाकी रहने पर शराब तस्कर ने एक युवक के शरीर पर एसिड फेंक दिया था, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया था। वहीं इस मामले में पुलिस का बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस घटना ने ये जरूर दर्शा दिया है कि सुपौल में एसिड अटैक की घटना में बढ़ोतरी हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here