
[ad_1]
कुंदन कुमार
गया. आपने ग्रेजुएट चाय वाली, एमबीए चायवाला, बीए पास चायवाला, पत्रकार चाय वाला आदि नामो को सुना होगा. लेकिन गया में ‘नारी शक्ति चाय वाली’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल गया शहर के नूतन नगर के रहने वाली पम्मी शर्मा गया के मिर्जा गालिब कॉलेज के सामने अपना टी स्टाल लगा रही है और इसका नाम रखा है नारी शक्ति चायवाली. इस नाम के पीछे कहा जाता है की महिलाएं हर काम कर सकती है इसलिए इसी नाम से चाय स्टॉल लगाया है.
पम्मी शर्मा ने ग्रेजुएशन किया हुआ है. वह राजस्थान यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करती थी. उनके पति नारायण कुमार जयपुर मे ही फार्मा सेक्टर मे जॉब करते थे. लॉकडाउन में पति की नौकरी चली गई तो वह इकलौती कमाने वाली रह गई. जिससे एक अनजान शहर में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल साबित होने लगा.
2 साल तक किया जीवन से संघर्ष :
इसी कारणपम्मी शर्मा ने परिवार के साथ गया लौटने का निर्णय लिया. दो वर्षों तक गया में भी संघर्ष जारी रहा . जिसके बाद टी स्टाल लगाने का फैसला लिया. न्यूज 18 लोकल से बात करने के दरम्यान इन्होंने बताया इनके पति को नौकरी लग गई है और वह कल ही ज्वाइन करने वाले हैं.
शर्म को न समझे महिला की कमजोरी :
पम्मी बताती है कि शुरूआत में काफी दिक्कतें आई लेकिन अब सब कुछ नॉर्मल हो रहा है. मैं खुद की मालकिन हूं और अब मैं लोगों को रोजगार दे सकती हूं. मेरे अचानक नारी शक्ति वाली चाय की दुकान खोले जाने से सब हैरान हो गए लेकिन अब सब नॉर्मल है. हर महिला में शर्म होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि नारी कमजोर होती है. ऐसा कोई भी काम नहीं है जो नारी नहीं कर सकती. महिलाएं हर काम कर सकती है चाहे वह काम छोटा हो या बड़ा.
घर के खराब हालत से हुई नए सफर की शुरुवात :
इन्होंने इस स्टॉल की शुरूआत तब की जब उनके परिवार की माली हालत एकदम से खराब हो चली थी. रोजमर्रा की जिंदगी पर जहां आफत थी. वहीं बच्ची की स्कूल फीस चुकाने की समस्या सामने खड़ी थी. घर की खराब हालत और बच्ची की स्कूल की फीस चुकाने के लिए पम्मी शर्मा रास्ता ढूंढ रही थी. तब इन्होंने बिना घर वालों को बताए कम पूंजी में इन्होंने चाय की दुकान की शुरुआत की . .जगह के लिए भी इन्होंने काफी पापड बेले है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 01 फरवरी, 2023, 20:05 IST
[ad_2]
Source link