
[ad_1]
सार
Success Story Bihar Nawada Jail Prisoner Suraj Kumar: सूरज कुमार, जिसने नवादा जेल में सजा काटते हुए देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली आईआईटी जेम क्वालीफाई कर दिखाई।
ख़बर सुनें
विस्तार
आईआईटी जैम परिणाम 2022: जेल हो या जीवन का खेल, जीतता वही है, जिसके हौसले बुलंद होते है। ऐसे ही जज्बे को बुलंद करने वाली कहानी है बिहार के लाल सूरज कुमार की। सूरज कुमार, जिसने नवादा जेल में सजा काटते हुए देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली आईआईटी जेम क्वालीफाई कर दिखाई। खास बात यह है कि सूरज ने यह सफलता जेल में रहते हुए सेल्फ स्टडी और बगैर किसी कोचिंग के पाई है, वह भी ऑल इंडिया में 54वीं रैंक के साथ। इस पर विश्वास करना मुश्किल है, लेकिन यह सच है। आइए जानते हैं नवादा के कोहिनूर सूरज कुमार की सफलता की कहानी और क्यों है जेल में बंद है यह होनहार।
[ad_2]
Source link