Home Bihar Success Story : ‘बड़े भाषण से पहले दही-चीनी खाता हूं’, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पटना वाले अनिल अग्रवाल

Success Story : ‘बड़े भाषण से पहले दही-चीनी खाता हूं’, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पटना वाले अनिल अग्रवाल

0
Success Story : ‘बड़े भाषण से पहले दही-चीनी खाता हूं’, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पटना वाले अनिल अग्रवाल

[ad_1]

पटना : ‘किसी भी बड़े भाषण से पहले मैं थोड़ा-सा दही-चीनी खाता हूं। ये मेरा अच्छा और पुराना लकी चार्म है। जब मैं बच्चा था तब मेरी मां मुझे ये खिलाती थी, न केवल परंपरा के रूप में बल्कि उनके आशीर्वाद के रूप में भी…। लोग इसे मीठा दही भी कहते हैं, मगर मेरे लिए तो, ये मेरी मां जी का आशीर्वाद है।’ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार बिहार के अनिल अग्रवाल की ये खासियत है। पटना के सरकारी स्कूल से पढ़े अनिल अग्रवाल भारत के सबसे धनी लोगों में 97वें नंबर पर हैं, जबकि दुनिया में उनका नंबर 728वां है।

पटना के मिलर हाई स्कूल से पढ़ाई
वेदांता वाले अनिल अग्रवाल मूलत: पटना के रहनेवाले हैं। राजधानी के सरकारी मिलर हाई स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद बिजनेस करने निकले तो देश में शोहरत पाए। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में बिहार वाले अनिल अग्रवाल का नाम भी शामिल है। देश के 100 सबसे धनी लोगों में उनका भी नाम शामिल है। दुनिया की मशहूर बिजनेस मैगजीन फोर्ब्‍स ने अनिल अग्रवाल की संपत्ति 2.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 20 हजार करोड़ रुपए बताई है। भारत के सबसे धनी लोगों में अनिल अग्रवाल 97वें नंबर पर हैं। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की बात की जाए तो अनिल अग्रवाल का नंबर 728वां है।

शुभ काम से पहले दही-चीनी जरूरी
अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर अपने लकी चार्म के बारे में भी कुछ दिन पहले बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘किसी भी बड़े भाषण से पहले मैं थोड़ा-सा दही-चीनी खाता हूं। ये मेरा अच्छा और पुराना लकी चार्म है। जब मैं बच्चा था तब मेरी मां मुझे ये खिलाती थी, न केवल परंपरा के रूप में बल्कि उनके आशीर्वाद के रूप में भी…। लोग इसे मीठा दही भी कहते हैं, मगर मेरे लिए तो, ये मेरी मां जी का आशीर्वाद है।’ बिहार और उत्तर प्रदेश में आमतौर पर किसी भी शुभ काम से पहले चही-चीनी या दही-गुड़ खाना शुभ माना जाता है। सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचनेवाले अनिल अग्रवाल आज तक इसे निभाते हैं।

भारत के 100 अमीर लोगों में शुमार
जीवन के 75 बसंत पूरा कर चुके अनिल अग्रवाल क बचपन पटना में बीता। मिलर हाई स्कूल से पढ़ाई की। फिलहाल वो लंदन के सबसे संभ्रांत इलाके में रहते हैं। कभी-कभार पटना भी आते हैं। अब भी उनकी नागरिकता भारत की ही है। करोड़ों का कारोबार भारत में फैला है। वेदांता ग्रुप के मालिक हैं। अनिल अग्रवाल के पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल एल्युमिनियम कंडक्‍टर के व्‍यवसायी थे। अनिल अग्रवाल ने उस बिजनेस को काफी बड़ा किया। अब देश के टॉप 100 अमीर लोगों में उनका नाम फोर्ब्स मैगजीन ने शामिल किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here