[ad_1]
प्रीति के पिता कौशल किशोर औरंगाबाद के सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बसडीहा कला में प्रधानाध्यापक हैं। उन्होंने बताया कि प्रीति शुरू से पढ़ाई में मेधावी रही हैं। प्रीति ने केंद्रीय विश्वविद्यालय से एलएलबी. और एलएलएम. की डिग्री अच्छे अकों से प्राप्त किया। इसके बाद रिसर्च स्कॉलर के रूप में ‘डॉमेस्टिक वायलेंस’ टॉपिक पर द. बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, पंचानपुर, गया से ही पीएचडी. कर रहीं।
शुरू से ही रही हैं पढ़ाई में बेहद तेज
हाल ही में विवेकानंद स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडी और नेशनल वुमेन कमीशन दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘नेशनल सेमिनार ऑन वुमेन पुलिस स्टेशन-वर्किंग, इफ्सियेंसी एंड इफिक्टेवनेश’ विषय पर आयोजित सेमिनार में अपना व्याखान भी दिया है। इस कार्यक्रम में दिग्गज आईपीएस अधिकारी रहीं किरण बेदी सहित कई वरिष्ठ लॉ स्कॉलर मौजूद रहे।
कैसे हासिल की कामयाबी… प्रीति ने बताया
प्रीति किशोर ने इस सफलता में अपनी कठिन मेहनत के साथ ईश्वर की कृपा को अहम बताया। उन्होंने कहा कि इस कामयाबी में उनके दादा योगेन्द्र सिंह, माता-पिता और मामा की प्रेरणा ने बड़ी भूमिका निभाई। आगे वो न्यायिक सेवा के लिए तैयारी भी कर रही हैं, जिससे उचित मंच से महिलाओं को सर्व सुलभ न्याय दिलाने में सहायक बन सकें।
रिपोर्ट- आकाश कुमार, औरंगाबाद
[ad_2]
Source link