Home Bihar Success Story: नक्सल प्रभावित इलाके के छात्र ने रचा इतिहास, संगीनों के साये में मिली सफलता, क्वालीफाई किया JEE मेंस

Success Story: नक्सल प्रभावित इलाके के छात्र ने रचा इतिहास, संगीनों के साये में मिली सफलता, क्वालीफाई किया JEE मेंस

0
Success Story: नक्सल प्रभावित इलाके के छात्र ने रचा इतिहास, संगीनों के साये में मिली सफलता, क्वालीफाई किया JEE मेंस

[ad_1]

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित केताकी गांव के कपड़ा व्यवसायी संतोष कुमार के पुत्र सौरभ कुमार को जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता मिली है। ओबीसी श्रेणी से आने वाले सौरभ कुमार ने 94. 74 परसेंटाइल अंक हासिल किया है। सौरभ ने भौतिकी में 93.61 केमिस्ट्री में 91.87 गणित में 92.46 प्रतिशत अंक लाया है। कुल 94.74 प्रतिशत अंक सौरभ ने प्राप्त किया है। सौरभ की मां कांति देवी गृहिणी हैं। वहीं पिता कपड़े का व्यवसाय करते हैं। सौरभ की सफलता पर घर में खुशी का माहौल है।

संगीनों के साये में सफलता

सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है। सौरभ ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर, इंटरनेट का पढ़ाई के लिए उपयोग किया। अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करना जरूरी है। सौरभ के माता पिता बेटे को मिठाई खिलाकर शुभकामना दे रहे हैं। सौरभ के पिता ने कहा कि हमारी आर्थिक स्थिति वैसी नहीं थी कि बच्चे को पढ़ा पाएं। मगर मुझे भगवान पर पूर्ण विश्वास था और आज मेरा बेटा जेईई मेंस क्वालीफाई किया। सौरभ के इस सफलता पर देव प्रखंड के पूर्व प्रमुख मनीष पाठक ने भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सौरभ ने गांव का ही नहीं बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है।

35 करोड़ की अंगूठी, क्रूज पर फेरे, 300 लोगों को न्यौता… सट्टा किंग की मलेशिया में रॉयल वेडिंग से पुलिस के कान खड़े

सौरभ को सफलता

सौरभ शुरू से ही मेहनती था उसने शुरू से अच्छा प्रदर्शन किया है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की उक्त पंक्तियों को सौरभ ने बल दिया है। मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर भी पानी बन जाता है। सौरभ ने ये साबित कर दिया कि मेहनत के आगे कुछ भी असंभव नहीं है। जो मन से पढ़ाई करते हैं वह अभाव में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मनीष पाठक ने कहा कि सौरभ आगे बहुत अच्छा करेगा। जिससे इलाके का नाम आगे भी रोशन होता रहेगा।
रिपोर्ट- आकाश, औरंगाबाद

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here