बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बुधवार 16 मार्च, 2022 को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 80.15 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। टॉपर की बात करें तो संगम राज (आर्ट्स) – 96.40, अंकित कुमार गुप्ता (कॉमर्स)- 94.60, अर्जुन कुमार (विज्ञान) – 94.40, सौरव कुमार (विज्ञान) – 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के अपने-अपने संकाय में टॉपर बने हैं। हालांकि, इनके टॉपर बनने के पीछे इन छात्रों की मेहनत और घरवालों की मदद को कम नहीं आंका जा सकता। अमर उजाला आपको बता रहा है इन टॉपर्स की कहानी…
संगम राज – बिहार टॉपर
12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में गोपालगंज के संगम राज ने कला संकाय (आर्ट्स) में टॉप किया है। संगम ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के सभी संकायों आर्ट्स, विज्ञान और कॉमर्स में सबसे अधिक अंकों के साथ पूरे बिहार में टॉप किया है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले संगम के पास में पढ़ाई के लिए संसाधनों की शुरू से कमी थी। खबरों के अनुसार संगम के पिता ऑटो रिक्शा चालक हैं। हालांकि, संगम ने इन चीजों से हार न मानते हुए अपनी मेहनत जारी रखी और परीक्षा में सफलता के परचन को लहरा दिया है। संगम आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहते हैं।
अंकित कुमार गुप्ता – कॉमर्स टॉपर
बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम में राजधानी पटना के अंकित कुमार गुप्ता ने कॉमर्स संकाय में टॉप किया है। उन्होंने परीक्षा में 94.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। ध्यान देने वाली बात है कि अंकित के पिता पटना में सब्जी की दुकान लगाते हैं। कई समय पर वह ठेला लेकर घूम-घूम कर भी सब्जी बेचने का काम करते हैं। इसके साथ ही अंकित भी अपने परिवार की मदद के लिए घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाने का काम करते हैं। इन सभी समस्याओं पर ध्यान न देते हुए अंकित ने अपनी मेहनत जारी रखी और 12वीं में अपने संकाय में टॉप किया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और पूरे इलाके के लोगों में उत्साह का माहौल है। यह सभी अंकित पर गर्व महसूस कर रहे हैं। अंकित भी अब यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं।
अर्जुन कुमार – साइंस टॉपर
बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले अर्जुन कुमार ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में विज्ञान संकाय में टॉप किया है। उन्हें परीक्षा में 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। जिले के अशोक इंटर स्कूल के छात्र अर्जुन के पिता छोटे-मोटे ठेकेदार हैं। कोरोना के दौरान स्कूलों के बंद होने के कारण अर्जुन ने अपनी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी के लिए यूट्यूब का सहारा लिया। यहीं से तैयारी कर के उन्होंने इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की। अर्जुन का सपना आगे चलकर डॉक्टर बन समाज की सेवा करने का है।
सौरव कुमार – साइंस टॉपर
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम में विज्ञान संकाय में ही नवादा जिले के सौरव कुमार ने भी टॉप किया है। उन्हें भी परीक्षा में 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। गौर करने वाली बात है कि सौरव के पिता घर से बाहर चेन्नई में फर्नीचर की दुकान में मिस्त्री का काम करते हैं। इस विपरित परिस्थिती से कभी न घबराते हुए सौरव ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। परिणाम के बाद से ही स्कूल के शिक्षक और इलाके के लोग सौरव को बधाई दे रहे हैं। सौरव भी अब यूपीएससी की तैयारी कर के आईएएस बनना चाहते हैं।