
[ad_1]
मो. सरफराज आलम/सहरसा: अगर आप मछली खाने के शौकीन है और सहरसा में खाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं तो हम फेमस मछली दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके यहां बनाए जाने वाले मछली का स्वाद ही अलग है. यहां एक दर्जन से अधिक प्रकार की मछलियां बनाई जाती है. जहां रोजाना 40 किलो से अधिक मछलियों का खपत आसानी से हो जाता है. जी हाँ हम बात कर रहे हैं सहरसा रजिस्ट्री ऑफिस परिसर स्थित बबलू की मांसाहारी दुकान की. जहां मछली खाने वाले शौकीनों की दिनभर जमावड़ा लगा रहता है.
दर्जनों प्रकार की मछलियों का मिल जाएगा स्वाद
बबलू के इस फेमस मछली चावल की दुकान पर दर्जनों प्रकार की मछली हर वक्त उपलब्ध रहता है.जिसमेंदेसी सिंघी, मुंगरी, कबई, टेंगरा, झिघवा, कतला, रेहू मछली प्रतिदिन बनती है. यहां मछली खाने के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं. वहीं बबलू के मछली बनाने का अंदाज कुछ अलग है. मछली में देसी स्वाद के चलते लोग बबलू के मछली दुकान पर खींचे चले आ जाते हैं.
रोजाना 40 किलो मछली की हो जाती है खपत
दुकानदार बबलू मुखिया ने बताया कि प्रतिदिन 30 से 40 किलो मछली बनती है. शाम होते-होते पूरी मछली और चावल खत्म हो जाता है. दुकान सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक खुली रहती है. लोग जिस किस्म की मछली का डिमांड करते हैं, उसी मछली को देसी अंदाज में बनाकर परोसा जाता है. लोगों के डिमांड को ध्यान रखकर हीं मछली बनाया जाता है. ताकि लोग जब भी दुकान पर आकर मछली खाने आए तो वह दोबारा आने को मजबूर हो जाए. बिल्कुल ताजा मछली लगाया जाता है और साइज 7 से 8 किलो तक की होती है.
देसी अंदाज में बनी मछली होता है बेहद खास
बबलू के दुकान पर मछली खाने आए लोगों ने बताया कि देसी अंदाज में बनने वाला मछली लोगों को खूब पसंद आता है. मछली में ज्यादा मसालों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. सबसे खास बात यह है कि आप यहां अपनी पसंद की मछली खा सकते हैं. इनके पास दर्जनों वैरायटी की मछली रहती है. इसलिए लोग जब भी दूरदराज इलाकों से सहरसा आते हैं बबलू के दुकान पर मछली का स्वाद चखना नहीं भूलते हैं. इस दुकान में बनने वाली मछली का स्वाद ही अलग है. सफाई का भी ध्यान रखा जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, पटना न्यूज
प्रथम प्रकाशित : 04 दिसंबर, 2022, 09:42 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link