[ad_1]
रिपोर्ट:- अंकित कुमार सिंह
सीवान: देश की राजधानी दिल्ली से भी जहरीली सीवान की हवा हो गई है. सीवान जिले की हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है. जो जिले वासियों के लिए परेशानी का सबब है. केंद्रीय वायु प्रदूषण केंद्र नई दिल्ली की रिपोर्ट के अनुसार बिहार का सीवान देश के सबसे प्रदूषित शहरों में दर्ज है. यहां का वायु प्रदूषण सूचकांक 425 तक पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है.
सीवान शहर के चित्रगुप्त नगर की बात करें तो यहां की प्रदूषण लेबल 442 है. वायु प्रदूषण पर कैसे रोक लगाई जाए इसको लेकर जिला प्रशासन के पास कोई प्लान नहीं है. कयास लगाया जा रहा है कि जिले में कुछ दिनों के अंदर हवा और भी प्रदूषित व जहरीली होगी जो लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.
सीवान जिले का एक्यूआई लेवल पहुंचा 400 के पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली ने भारतीय के प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है. जिसमें बिहार का मोतिहारी 430, सीवान 425, बेतिया 410, दरभंगा 395, बेगूसराय 390, पूर्णिया 380, सहरसा 365, समस्तीपुर 325, कटिहार 370, मुजफ्फरपुर 327 और पटना में 313 है. सीवान प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है.
आपके शहर से (पटना)
वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली बना सीवान
अक्सर वायु प्रदूषण की रिपोर्ट आने पर देश की राजधानी दिल्ली का वायु प्रदूषण सूचकांक सबसे ऊपर रहता था और वह सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल रहता था. हालांकि यह पहली बार हुआ है कि वायु प्रदूषण के मामले में सीवान दिल्ली बन गया है. आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि आखिर सीवान दिल्ली कैसे बन गया है. इसका खुलासा खुद केंद्रीय वायु प्रदूषण केंद्र नई दिल्ली के द्वारा जारी रिपोर्ट में हुआ है. जिसमें देश के सबसे प्रदूषित शहर बिहार का सीवान और मोतिहारी बना है. पहले स्थान पर बिहार का मोतिहारी और दूसरे पायदान पर सीवान है. जहां का एक्यूआई लेवल 400 के पार है. वहीं सीवान शहर के चित्रगुप्त नगर की बात करें तो वहां की एक्यूआई लेवल 442 हो गया है.
नगर परिषद सफाई के प्रति है उदासीन
सीवान के रहने वाले वकील मदन सिंह ने बताया कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. हालांकि ऐसा नहीं हो पा रहा है. नगर पालिका के द्वारा न ही कूड़े का उठाव किया जा रहा है और न ही गंदगी की साफ- सफाई कराई जा रही है. जिसके चलते जिले की एक्यूआई लेवल बढ़ा है और यहां की हवा जहरीली हुई है.
गरीब लोग कहां से कराएगा इलाज
सीवान शहर के रहने वाले मनीष कुमार सोनी ने बताया कि सीवान जिले की हवा जहरीली हो रही है. जिससे बहुत लोग बीमार पड़ रहे हैं. उनमें सर्दी, जुकाम, बुखार का लक्षण देखने को मिल रहा है. गरीब लोग भी इससे परेशान हैं. नगर परिषद को कूड़ा-कचराव गंदगी की साफ-सफाई और उसके डिस्पोजल पर ध्यान देना चाहिए. ऐसा नहीं होने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. नगर परिषद साफ-सफाई की व्यवस्था कर वातावरण को शुद्ध रखे. वातावरण शुद्ध रहेगा तभी लोग स्वस्थ रहेंगे.
वायु प्रदूषण के चलते बढ़ा बीमारी का खतरा
सीवान के रहने वाले सुमित कुमार ने बताया कि दिल्ली, मुंबई छोड़ अब सीवान की हवा सबसे जहरीली हो गई है. जिसका असर आम लोगों पर देखने को मिल रहा है. खुद मैं भी बीमार पड़ गया था. जिस प्रकार की हवाएं मिलनी चाहिए उस प्रकार की हवा नहीं मिल पा रही है. इस वजह से स्वास्थ्य खराब हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: सीवान न्यूज
प्रथम प्रकाशित : 26 दिसंबर, 2022, 15:53 IST
[ad_2]
Source link