Home Bihar Siwan News : ‘हम लोग सिवान छोड़ कर चले जाएंगे’, AK-47 कांड में ओसामा का नाम आने से छलके हिना शहाब के आंसू

Siwan News : ‘हम लोग सिवान छोड़ कर चले जाएंगे’, AK-47 कांड में ओसामा का नाम आने से छलके हिना शहाब के आंसू

0
Siwan News : ‘हम लोग सिवान छोड़ कर चले जाएंगे’, AK-47 कांड में ओसामा का नाम आने से छलके हिना शहाब के आंसू

[ad_1]

दीनबंधु सिंह, सिवान: सिवान में MLC के निर्दलीय प्रत्याशी रईस पर AK-47 से हमले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब का नाम आया है। इससे शहाबुद्दीन के समर्थकों में काफी नाराजगी है। बेटे का नाम जबरिया सियासी वजहों से घसीटे जाने से बेहद दुखी और खफ़ा हिना शहाब ने अपने लोगों के बीच कहा कि मैंने अपने शौहर को असमय खो दिया है। अब इकलौते बेटे को भी सियासी वजहों से जान बूझकर साज़िशों के तहत फंसाया जा रहा है। आखिर हमारे परिवार के खिलाफ ही ये साज़िशें क्यों रची जा रही है। अगर सरकार नहीं चाहती है तो हमलोग अपना घर परिवार और सिवान छोड़ कर चले जाएंगे! क्या यही सुशासन है? बाबू सिवान में नहीं है, फिर भी उसको जबरिया और हमारे लोगों को परेशान किया जा रहा है, आखिर क्यों?


FIR में ओसामा शहाब का नाम घसीटे जाने से दुःखी मां हिना शहाब के आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही जिला प्रशासन से मिलकर ओसामा समेत अन्य पर दर्ज एफआईआर में निष्पक्ष जांच की मांग करेंगी। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सभी आग्रह करेंगी कि सही जांच करा कर सच को सामने लाए। उन्होंने कहा कि वो कहेंगे तो हमलोग सिवान छोड़ देंगे, कहीं और चले जाएंगे।

ये है AK 47 और ओसामा का मामला
एमएलसी चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी और चर्चित खान ब्रदर्स के रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमले के मामले में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब सहित कुल आठ लोगों पर बाहुबली रईस खान ने एफआईआर दर्ज कराई है। ओसामा शहाब के अलावा चांप गांव के मो. आफताब आलम, नवलपुर के गुड्डू मियां उर्फ गुड्डू पिस्टल, ओरमा पंचायत के पूर्व मुखिया साबिर अली, शेखपुरा के डबलू खान, महुवल के आजाद अंसारी, महुवल के आसिफ सिद्दीकी और उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के चवन्नी सिंह का नाम है। इनके अलावा भी कुछ अज्ञात लोग हैं।

रईस खान ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि सिवान की राजनीति में उसके बढ़ते हुए कद को देख कर पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खेमे में निराशा हैं। इसलिए उसकी जान लेने की नीयत से उस पर हमला कराया गया है। सोमवार की रात रईस खान सिवान के कार्यालय से अपने गांव सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर जा रहे थे। तभी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल गांव के पास उनके काफिले पर हमला हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह ने हिसाब बराबर करने की बात कही थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here