
[ad_1]
रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह
सीवान: बिहार के सीवान में गठित जिला स्तरीय शांति समिति का पुनर्गठन किया गया है. डीएम अमित कुमार पांडे के निर्देश के उपरांत शांति समिति का पुनर्गठन कर नए सदस्यों को शामिल किया गया है. ऐसा करने का मुख्य वजह विगत दिनों जिले में संपन्न हुए त्योहार के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर घटित हिंसा जनित घटनाओं और विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या को देखते हुए यह निर्णय डीएम ने लिया है. नए सम्मिलित किए जाने वाले व्यक्तियों के सामाजिक सरोकार, समाज के बीच उनकी स्वीकार्यता तथा ऐसे आयोजनों के अवसर पर उनकी सकारात्मक सक्रियता पर विचार करते हुए जिला स्तरीय शांति समिति में शामिल किया गया.
नए सदस्यों के प्रवेश के साथ कुछ पुराने को किया गया बाहर
सीवान जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र में विधि व्यवस्था को स्थापित रखने तथा समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी सदभाव कायम रखने के निमित्त वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रशासनिक उपायों के तहत जिला स्तरीय शांति समिति को पुनर्गठित कर जिले के विभिन्न प्रखंडों से बुद्धिजीवी, समृद्ध एवं सामाजिक लोगों को जिला स्तरीय समाज शांति समिति में जगह दिया गया है. वहीं पूर्व से इस समिति में शामिल ऐसे व्यक्तियों को निकाला गया जो बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे या वे समिति से दूरी बनाकर रह रहे थे.
जिला स्तरीय शांति समिति का गठन के बाद नया स्वरूप
पुनर्गठित जिला शांति समिति के सदस्यों में नगर परिषद अध्यक्ष को सह सदस्य, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर को सह सदस्य सचिव,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीवान सदर को सह सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा संजय पांडेय, कुणाल आनन्द, सुधीर जयसवाल, अमरेंद्र कुमार राजन, लीलावती गिरि, मुमताज अहमद, सलीम सिद्दकी उर्फ पिंकू, इतिखाब अहमद, मो. कलीम, दयानन्द प्रसाद, निवास यादव, प्रो. एसरार अहमद, इजहार अहमद, प्रो. हारुण शेलेन्द्र ,सुजीत कुमार शर्मा, अफाक अहमद उर्फ मजन मियां, अभय कुमार सिन्हा, रमेश प्रसाद, राज कुमार चौधरी, दिलिप कुमार जायसवाल, एजाज अहमद खां, मालीह अहमद खां, इकराम अदनान खां, हरेश यादव, इरशाद अहमद, दिनेश प्रसाद,दीपक कुमार यादव, नन्दलाल राम, मुर्तजा अली कौसर, अभय शंकर, भागवत प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, सुनील पांडेय, हसनैन अंसारी, हीरालाल मांझी, जितेन्द्र सिंह और हासिम मियां को समिति में शामिल किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, सीवान न्यूज
पहले प्रकाशित : 07 अप्रैल, 2023, शाम 7:45 बजे IST
[ad_2]
Source link