[ad_1]
रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह
सीवान: जिले के निजी विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाना आसान नहीं रह गया है. निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना आम लोगों की बस की बात अब नहीं रह गई है. बढ़ते फीस के चलते हर तबका परेशान नजर आ रहा है. स्कूलों में फी इतनी बढ़ा दी गई है कि पैसे वालों की स्थिति भी डामाडोल नजर आने लगा है. गरीबों के लिए तो निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना मानो सपना सा बनता जा रहा है.
दरअसल, सीवान जिले में स्थित निजी विद्यालयों में अप्रैल माह में नये सत्र के लिए प्रवेश की प्रकिया शुरू हो गयी है. यहां एनुअल चार्ज, री-एडमिशन और स्कूल डेवलपमेंट फीस आदि के नाम पर जमकर लूट मची हुई है. जबकि कई स्कूल ऐसे है जिनके पास मान्यता कक्षा 8 तक की है और वह हाईस्कूल तक चला रहे हैं. इस मामले में शिक्षा विभाग मौन धारण किए हुए है.
ड्रेस, आई कार्ड, प्रोजेक्ट वर्क आदि के नाम पर भी ऐंठी जा रही मोटी रकम
जिले के ज्यादात्तर स्कूलों में प्रबंधतंत्र द्वारा बच्चों को अलग-अलग किताबें लेने के लिए कहा जाता है. यह किताबें सभी दुकानों पर नहीं मिलती है.किताबें या तो विद्यालय में बेची जाती है या तो फिर विद्यालय से सांठ-गांठ किए हुए दुकानों पर ही मिलती है.
ड्रेस आई कार्ड, प्रोजेक्ट वर्क आदि के लिए भी मोटी रकम ऐंठी जाती है. जबकि कोरोना महामारी के दौरान प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था कि निजी स्कूलों में मनमानी फीस नहीं ली जा सकती है, लेकिन सभी निर्देशों को धता बताते हुए विद्यालय संचालक मनमानी फीस वसूल रहे हैं.
निजी स्कूल के मापदंडों की कराई जाएगी जांच
डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि निजी स्कूलों के द्वारा मनमाना फीस वसूलने का मामला संज्ञान में अभी नहीं आया है. हलांकि इसकी जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी से कराई जाएगी. डीएम ने बताया कि यदि निजी विद्यालय अधिक फीस ले रहे हैं तो उनके मापदंडों की जरूर जांच की जाएगी. जांच इस बात को लेकर की जाएगी कि आखिरकार वह किस आधार पर बच्चों के अभिभावक से मोटी रकम वसूल रहे हैं. मोटी रकम वसूलने का मामला जांच के दौरान सही पाया गया तो संबंधित निजी स्कूलों के प्रबंधक पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, शिक्षा समाचार, अशासकीय स्कूल, सीवान न्यूज
पहले प्रकाशित : 18 अप्रैल, 2023, 21:29 IST
[ad_2]
Source link