Home Bihar Siwan News: सिवान में ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत, पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर जमकर हुआ बवाल

Siwan News: सिवान में ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत, पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर जमकर हुआ बवाल

0
Siwan News: सिवान में ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत, पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप  लगाकर जमकर हुआ बवाल

[ad_1]

सिवान: बिहार में सिवान के महादेवा ओपी के ओरमा हाईवे पर रविवार की सुबह ट्रक से कुचलकर एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की पहचान ओरमा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री हैप्पी कुमारी के रूप में हुई है। छात्रा सुबह घर से कोचिंग के लिए सिवान आ रही थी। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर ट्रक में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों की भी पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस वाले जान बचाकर भागते नजर आए ।

पुलिस की अवैध वसूली से भागने के दौरान हुआ हादसा

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों का कहना है कि हाईवे पर पुलिस के जवानों की ओर से ट्रक वालों से अवैध वसूली कर रही थी। पुलिस की वसूली से बचने के लिए ट्रक चालक वाहन के साथ भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान अनियंत्रित होकर छात्रा को कुचल दिया।

भीड़ से ट्रक ड्राइवर की बचाने पर पुलिस वालों पर हमला

घटना के बाद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई होने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले ड्राइवर को भीड़ से छुड़ा कर अपने हिरासत में ले लिया। इसका लोगों ने विरोध किया। इस बीच कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोला दिया। जिसके बाद पुलिस वालों को जान बचाकर भागना पड़ा। बाद में वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया गया। तब जा कर छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया जा सका।

रिपोर्ट-दीनबंधु सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here