Home Bihar Siwan News: सिवान के किसानों से जानिए… कैसा होना चाहिए बिहार का चौथा कृषि रोड मैप

Siwan News: सिवान के किसानों से जानिए… कैसा होना चाहिए बिहार का चौथा कृषि रोड मैप

0
Siwan News: सिवान के किसानों से जानिए… कैसा होना चाहिए बिहार का चौथा कृषि रोड मैप

[ad_1]

सिवान: बिहार सरकार चौथा कृषि रोड मैप तैयार कर रही है। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों से सुझाव लिए जा रहे हैं। शनिवार को जिला परिषद् के सभागार में जिला कृषि विभाग की पहल पर जिले भर से जागरूक किसानों और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों का आमना सामना हुआ। यहां कृषि पदाधिकारी के सामने किसानों ने बेबाकी से अपनी समस्याओं को रखा। साथ ही अगले योजना के लिए विभाग को अपना सुझाव भी दिया। जागरूक किसान रामायण सिंह ने कहा कि पैक्स को किसानों का हितैषी संस्था कहा जाता है। लेकिन वर्तमान में यह पूरी तरह से व्यवसायिक केंद्र बन गया है। ऐसे में पड़ोस के राज्य यूपी के मॉडल को बिहार में भी उतारने की जरूरत है, जिससे किसानों का भला हो सके। वहीं जिले के उत्कृष्ठ किसान मोहम्मद हामिद खान ने कहा कि बागवानी मिशन में सरकार को अनुदान की राशि बढ़ानी चाहिए, ताकि किसान योजना से आकर्षित होकर बागवानी लगाएं। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, बिजली कंपनी, खाद्य निगम, उद्यान विभाग समेत किसानों से संबंधित 12 विभागों के पदाधिकारियों को शामिल होना था। लेकिन इसमें कई पदाधिकारी गायब रहे। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार तक किसान अपना सुझाव लिखित रूप से विभाग को भेज सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here