Home Bihar Siwan News: रफ्तार के सौदागर हैं बादल-राजू, इन घोड़ों की डाइट जानकर चौंक जाएंगे…

Siwan News: रफ्तार के सौदागर हैं बादल-राजू, इन घोड़ों की डाइट जानकर चौंक जाएंगे…

0
Siwan News: रफ्तार के सौदागर हैं बादल-राजू, इन घोड़ों की डाइट जानकर चौंक जाएंगे…

[ad_1]

रिपोर्ट- अंकित कुमार सिंह

सीवान: बिहार के सीवान जिलान्तर्गत सिसई गांव में मेला लगा हुआ है. यहां देश के विभिन्न हिस्सों से कई नस्ल के घोड़े पहुंचे हैं. इस दौरान मेले में दो यूनिक घोड़े भी आए, जिन्हें देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं. यह दोनों घोड़े राजस्थानी है. बादल (काला घोड़ा) की कीमत 18 लाख तो राजू (सफेद घोड़े) की कीमत 12 लाख रुपए है. दोनों की रफ्तार 40 किमी से अधिक की है. इनकी देखरेख के लिए कुल 6 लोग लगे रहते हैं. दोनों घोड़े के मेंटेनेंस पर हर माह एक लाख से अधिक का खर्च आता है.

घोड़े को खाने में दूध और घी सहित दिया जाता है काजू

दोनों घोड़ों के मालिक बिहार के मोतिहारी के रहने वाले अनिल सहानी है. उन्होंने बताया कि दोनों घोड़ों को जई, चना, लहरी, चोकर, बादाम, काजू, घी, और एक टाइम 5 लीटर दूध पिलाया जाता है. वहीं दोनों घोड़ों पर महीने के लाख रुपए से अधिक का खर्च आता है. इनकी देखरेख के लिए 8 लोगों को लगाया गया है. इनमें 6 लोग सिर्फ घोड़ों को खिलाने-पिलाने, मालिश करने में लगे रहते हैं. वहीं दो लोगों को सिर्फ घुड़सवारी करने के लिए रखा गया है. एक मजदूर को महीने में लगभग 10 हजार वेतन
दिया जाता है.

40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता हैं बादल और राजू

अनिल सहानी ने बताया कि बादल की उम्र 5 साल और राजू की उम्र 4 साल है और दोनों राजस्थानी घोड़े है. दोनों 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है. हाल में बादल पांच तो राजू 4 मैच जीत चुका है. बहुत से खरीदार आए लेकिन उन्होंने दोनों को बेचा नहीं. उन्होंने बताया कि वे घोड़े रखने के शौकीन हैं. लगभग 20 साल से घोड़ा रख रहे हैं, जिससे रेस लगाते है. उनके पूर्वज भी पहले घोड़ा रखते थे.

टैग: बिहार के समाचार, ताज़ा हिन्दी समाचार, सीवान न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here