Home Bihar Siwan News :  इग्नू में इस डेट तक करा सकेंगे री-रजिस्ट्रेशन और नामांकन, जल्द उठाएं लाभ

Siwan News :  इग्नू में इस डेट तक करा सकेंगे री-रजिस्ट्रेशन और नामांकन, जल्द उठाएं लाभ

0
Siwan News :  इग्नू में इस डेट तक करा सकेंगे री-रजिस्ट्रेशन और नामांकन, जल्द उठाएं लाभ

[ad_1]

रिपोर्ट : अंकित कुमार सिंह

सीवान: जिले के छात्र-छात्राओं को इग्नू में एडमिशन और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक और मौका मिल गया है. जो छात्र-छात्राएं री-रजिस्ट्रेशन और नामांकन से वंचित नहीं रह गए है उनके लिए इग्नू ने तिथि को विस्तारित कर दिया है. ऐसे छात्र अब 10 फरवरी तक री-रजिस्ट्रेशन और नामांकन करा सकते हैं. छात्र निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन माध्यम से इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर नामांकन ले सकते हैं.

सीवान के डीएवी पीजी कॉलेज में संचालित सेंटर के जिला समन्वयक डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि जनवरी 2023 सत्र के लिए 31 जनवरी तक पंजीकरण कराने के लिए समय निर्धारित किया था. इसके बावजूद किसी कारणवश छात्र-छात्राएं एडमिशन से वंचित रह गए.

बच्चों का भविष्य बर्बाद न हो इस सबको देखते हुए यूनिवर्सिटी ने पुनः पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाकर 10 फरवरी कर दिया है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू पंजीकरण 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

दो चरणों में आयोजित होती है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

जिला समन्वयक डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि इग्नू में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाती है. पहले चरण की प्रक्रिया जनवरी में और दूसरे चरण की प्रक्रिया जुलाई में होती है. इग्नू के जनवरी सत्र का रजिस्ट्रेशन फार्म दिसंबर माह में भरा जाता है जबकि जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म मई माह में भरे जाता हैं.

इन कागजातों की पड़ेगी आवश्यकता

जिला समन्वयक डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि नामांकन के लिए पिछली परीक्षा का अंक पत्र सहित अन्य संबंधित प्रमाण पत्र, जन्मतिथि से संबंधित कागजात, फोटो, स्कैन सिग्नेचर अनिवार्य है. नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस अनिवार्य है. वहीं एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को ही बीएजी कोर्स में नामांकन शुल्क की छूट है. वहीं साइबर चार्ज को छोड़कर एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का नामांकन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है.

टैग: बिहार के समाचार, सीवान न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here