
[ad_1]

अस्पताल में इलाज के दौरान घायल छात्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक छात्र से हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने छात्र को चाकू मार गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। यह घटना बरहन मठिया गांव के पास घटी। घायल छात्र उक्त गांव निवासी लव कुमार गिरी है।
घटना के बारे में घायल ने बताया कि मैं महादेवा स्थित एक इंस्टीट्यूट में तैयारी करता हूं। वहां से पढ़ाई कर वापस अपने घर लौट रहा था। मैं अपने गांव बरहन मठिया के नजदीक पुलिया के पास पहुंचा था। तभी दो बाइकों पर सवार चार युवक आए। फिर एक बाइक सवार मेरे बाइक के आगे बाइक रोककर बोला कि बरहनी जाना है। तब मैंने कहा कि आपलोग इधर से चले जाइए।
घायल युवक ने आगे बताया कि इसके बाद एक युवक पिस्टल दिखाकर मेरा मोबाइल छीनने लगा। फिर अन्य तीन युवकों ने भी हथियार दिखाकर मेरी बाइक लूट ली। इसके बाद मैंने उन लोगों की बाइक की चाबी छीननी चाही और उन लोगों की बाइक का तार निकाल दिया। तभी एक बदमाश ने पीछे से मुझे चाकू मारकर घायल कर दिया और सभी फरार हो गए।
गांव के लोगों को बताई आपबीती
घायल ने बताया कि जब चाकू मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया तब मैं चिल्लाता हुआ गांव में पहुंचा। फिर गांव के लोगों ने मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। हालांकि परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज करवा रहे हैं।
एक महिला को दी जान से मारने की धमकी
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बरहनी बाजार की तरफ हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद एक महिला को बदमाशों ने धमकी भी दी है। बदमाशों ने महिला को कहा है कि अगर तुम किसी को यह बात बताओगी तो तुम्हें भी जान से मार देंगे। उसके बाद से महिला डरी और सहमी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
[ad_2]
Source link