
[ad_1]

जमीन कारोबारी पर गोलीबारी की जानकारी देते अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीवान में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मामला सीवान शहर के दारोगायी मस्जिद के पास का है। पुलिस मामले की जांच जुट गई है। घटना के वक्त व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र के दरोगाई मस्जिद इमली चौक के पास नमाज पढ़कर निकल रहा था। इसी दौरान उसे बदमाशों ने गोली मार दी जिससे वह नीचे गिर गया। आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से घायल को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। घायल का नाम तौकीर अहमद है जो शेख मुहल्ले का निवासी है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम और मुफ्फसिल थाना सर्किल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस पीड़ित का बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
दो बदमाशों ने चलाई थी गोली
सीवान नगर थाना क्षेत्र के शेख मोहल्ला में स्थित दरोगाई मस्जिद से मोहम्मद तौकीर असर की नमाज पढ़कर बाहर निकला। उसी समय दो बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने तौकीर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस घटना में उसे दो गोली सीने में और एक गोली पेट में गोली लगी है। नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
[ad_2]
Source link