Home Bihar Siwan में Gang War की आहट! ‘जे भी इ काम कइले बा, हिसाब होई… जोड़ के होई, हम सीना ठोक के कहतानी…’

Siwan में Gang War की आहट! ‘जे भी इ काम कइले बा, हिसाब होई… जोड़ के होई, हम सीना ठोक के कहतानी…’

0
Siwan में Gang War की आहट! ‘जे भी इ काम कइले बा, हिसाब होई… जोड़ के होई, हम सीना ठोक के कहतानी…’

[ad_1]

पटना/सिवान : शीर्षक में लिखी लाइन किसी भोजपुर फिल्‍म का डायलॉग नहीं है। ये सिवान के जेडीयू नेता और नीतीश के काफी दुलरुआ कहे जाने वाले नेता विधायक श्याम बहादुर सिंह का बयान है। क्‍या बिहार एक बार‍ फिर अपने पुराने 20 साल पुराने दिनों की चौखट खड़ा है! जहां गोलियों की तड़तड़ाहट थी और बाहुबलियों का बोलबाला। जिलों में बाहुबलियों (Strong man) का राज था और हवा में बारूद की महक थी। बीती रात सिवान में एके 47 से बाहुबली नेता रईस खान पर हमला हुआ। वह निर्दलीय चुनाव लड़े, जिसे जेडीयू के दुलरुआ नेता श्‍याम बहादुर सिंह का समर्थन था। कहा जा रहा है पांच-पांच AK47 राइफल से उन पर हमला किया गया। इसके बाद सिवान की हवा में फिर से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

Siwan News : सिवान में एके 47 से फायरिंग का ठोक कर जवाब देंगे नीतीश के दुलरुआ पूर्व विधायक, सुन लीजिए

सीना ठोंक के कहतानी, बक्‍शाई ना, जवाब दियाई…
घटना के बाद जेडीयू नेता (JDU Leader) श्‍याम बहादुर सिंह (Shyam Bahadur Singh) का कहना है बहुत गलत बात है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है ‘लेकिन जे भी इ काम कइले बा… हिसाब होई जोड़ के होई… हम सीना ठोक के कहतानी, बख्‍शाई ना, जवाब दियाई…।’ ये बयान श्याम बहादुर सिंह के हैं। यानी जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वो बख्शा नहीं जाएगा। उसका हिसाब होगा, उसे जवाब दिया जाएगा।

Bihar Top 5 News : सिवान में चली AK-47 तो नीतीश के नेता बोले- ठोक देंगे, उधर नहाय खाय से शुरू हुआ चैती छठ, 5 बड़ी खबरें

भाई पर गोली काहे चलवइलस … गोली हमरे प चलावे के चाही…!
अगर जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह के ये शब्द काफी कुछ इशारा करते हैं। इसका साफ अर्थ निकाला जा सकता है कि श्याम बहादुर सिंह को अंदेशा है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया है। आखिर वो किससे हिसाब की बात कर रहे हैं? वहीं, उन्‍होंने ये बात भी साफ तौर पर कहा कि ‘भाई के चुनाव हम लड़वइली… गोली हमरे प चले के चाही। ये बयान साफ करता है कि श्याम बहादुर को पता है कि रईस पर गोली क्यों चली। इतना ही नहीं, ये पांचों AK47 किसके हैं इसकी भी जानकारी हो सकती है। श्याम बहादुर ने कहा जोड़ के हिसाब होगा… मगर किससे? ये अभी सवाल है।

बताते चलें कि जब रईस खान पर गोली चली तो उसके तुरंत जब रईस खान (Rayees Khan) मीडिया से पहली बार मुखातिब हुए उस वक्त भी श्याम बहादुर साथ थे। बड़ा सवाल वो तस्वीरें ही उठातीं हैं। अमूमन नशे में रहने वाले और अपनी नौटंकी के लिए जाने जाने वाले 60 साल के बुजुर्ग नेता श्याम बहादुर जो कह रहे हैं उनकी बातें कितनी हल्‍की हैं ये तो वक्‍त बताएगा।
Siwan News : अब-तक कट्टा-पिस्‍तौल नहीं संभाल पा रही थी Bihar Police, सिवान में गरजी क्‍लाश्‍निकोव….
क्‍या ये शुरुआत है?
अगर जेडीयू नेता की बात को गंभीरता से लिया जाए तो कहा जा सकता है कि ये घटना बिहार में गैंगवार की वापसी कर सकता है। वर्चस्‍व की लड़ाई और गैंगवार (Gang War) के इतिहास को देखा जाए तो ऐसी ही घटनाएं, कई बड़ी घटनाओं को जन्म देती हैं। अगर भोजपुर (Bhojpur) बेल्‍ट सिवान के इतिहास की बात की जाए तो वो रक्‍त रंजित ही रहा है। भले ही बिहार (Bihar) में सुशासन की सरकार हो, बड़े माफियाओं (Mafiya) से समझौता हो गया हो लेकिन सिवान और शहाबुद्दीन आज भी एक दूसरे के पर्याय हैं। सिवान को जानने वालों की मानी जाए तो भले ही शहाबुद्दीन (Shahbuddin) की मौत हो चुकी है, लेकिन शहाबुद्दीन की गद्दी अब भी खाली नहीं है। अपराध की दुनिया को समझने वालों की मानी जाए तो इस दुनिया की गद्दी कभी खाली नहीं होती, इस पर कब्जे की कोशिश होती रहती है। जो ऐसी घटनाओं के रूप में सामने आती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here