Home Bihar Siwan: पत्रकार पर हमला, लूट और गोलीबारी के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों पर अलग-अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज

Siwan: पत्रकार पर हमला, लूट और गोलीबारी के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों पर अलग-अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज

0
Siwan: पत्रकार पर हमला, लूट और गोलीबारी के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों पर अलग-अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज

[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में सीवान पुलिस ने पत्रकार को गोली मारने, लूटपाट करने और दुकानदार पर गोलीबारी करने के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों बदमाशों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। सात जनवरी 2023 को महाराजगंज में हिंदुस्तान अखबार के स्थानीय पत्रकार राजेश अनल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। उसके तहत पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

बदला लेने के लिए पत्रकार पर चलाई थी गोली

पत्रकार पर हमले का मास्टरमाइंड आरोपी कंचन सिंह महाराजगंज के कपिया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ही अपने अन्य दो आरोपियों के साथ घटना को अंजाम दिया था। उन दोनों आरोपियों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।

घटना को लेकर आरोपी कंचन ने बताया कि उनके गिरोह के सदस्य अनीश उर्फ भोला निवासी पुराना बाजार महाराजगंज की हत्या कर दी गई थी। उस कांड में पत्रकार राजेश अनल आरोपी थे, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ सुराग न मिलने पर छोड़ दिया था। आरोपी कंचन ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि राजेश अनल ने ही अवनीश की हत्या कराई थी। उसी का बदला लेने के लिए हमने राजेश अनल की हत्या का प्रयास किया था।

मड़सरा गांव में लूट और गोपालगंज में दुकानदार पर की गोलीबारी

इसी के साथ कंचन सिंह के साथ दो अन्य सदस्य प्रमोद यादव और अभिषेक उर्फ छोटू की भी गिरफ्तारी की गई है। इन दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि आठ फरवरी 2023 को दरौंदा थाना क्षेत्र के मड़सरा गांव में सात लाख 45 हजार लूट की घटना को इन लोगों ने ही अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ अंजाम दिया था। इसके अलावा इन लोगों ने गोपालगंज जिला में दुकानदार पर भी गोली चलाने की बात स्वीकार की है। यह जानकारी सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने मुहैया कराई है।

तीनों आरोपियों के पास से ये सामान हुआ बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी कंचन के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, स्मैक 61 ग्राम, मोबाइल और 3,000 रुपये कैश बरामद किया है। आरोपी प्रमोद यादव के पास से 315 बोर का देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 58 ग्राम स्मैक और 12,000 रुपये कैश बरामद किया है। वहीं, उसके साथी आरोपी अभिषेक उर्फ छोटू के पास से दो 7.65 एमएम के जिंदा कारतूस, मोबाइल बरामद हुआ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here