Home Bihar Siwan: डीलर की मनमानी और कालाबाजारी से लोग परेशान, PDS दुकानदार के घर पर किया हंगामा

Siwan: डीलर की मनमानी और कालाबाजारी से लोग परेशान, PDS दुकानदार के घर पर किया हंगामा

0
Siwan: डीलर की मनमानी और कालाबाजारी से लोग परेशान, PDS दुकानदार के घर पर किया हंगामा

[ad_1]

अंकित कुमार सिंह

सीवान. बिहार के सीवान में पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) दुकानदारों के द्वारा मनमाने तरीके से खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है. इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं. मनमानी के साथ पीडीएस दुकानदारों के कालाबाजारी का मामला भी सामने आ रहा है. जहां एक ओर समय से खाद्य सामग्रियों का वितरण नहीं हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लिंक नहीं रहने का हवाला देकर उपभोक्ताओं को लौटा दिया जा रहा है. इसके कारण उपभोक्ताओं को हर माह राशन नहीं मिल पा रहा है. इसके बावजूद जिले में डीलरों की मनमानी अपने चरम पर है.

सीवान जिले में आये दिन राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आते रहता है. लेकिन तूल नहीं पकड़ने की वजह से यह दब जाता है. जिले के मैरवा के बभनौली गांव में डीलर को कालाबाजारी करते हुए ग्रामीणों ने देख लिया. इसके बादबभनौली चट्टी स्थित अशोक राम डीलर के राशन के दुकान पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक ठेला पर गेहूं और चावल के बोरा को लादकर उसे बेचने के लिए कहीं और भेजा जा रहा था. तभी ग्रामीणों ने ठेला गाड़ी पर अनाज को ले जाते समय देख लिया. हालांकि, चालक समय रहते गेहूं और चावल के बोरे को लेकर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने डीलर अशोक राम के द्वारा राशन की कालाबाजारी को लेकर जमकर हंगामा किया.

दो माह से लोगों को नहीं मिला है राशन

स्थानीय उपभोक्ता ने कहा कि समय से लोगों को राशन नहीं मिलता है. दो माह से लोगों को राशन नहीं मिला है जिससे वो काफी परेशान हैं. डीलर अशोक राम के द्वारा राशन नहीं आने और मशीन का लिंक नहीं रहने का हवाला देकर राशन का वितरण समय से नहीं किया जाता है. लोगों ने उससे पूछा कि जब राशन आता नहीं है, तो कालाबाजारी कैसे करते हैं. बेचने के लिए राशन कहां से आता है. डीलर के पास इसका कोई जबाब नहीं था.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, राशन पत्रिका, राशन वितरण, सीवान न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here