[ad_1]
रिपोर्ट- अंकित कुमार सिंह
सीवान. बिहार के पटना में स्थित ज्ञान भवन में नवनिर्वाचित पुलिस उपाधीक्षकों को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरण किया. इस दौरान सीवान की बेटी रीता कुमारी को डीएसपी बनने पर मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिया. रीता कुमारी को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जिलेवासियों में खुशी देखी गई. बता दें कि डीएसपी रीता कुमारी सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती है. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उनके चेहरे पर भी काफी खुशी देखी गई. वहीं घरवाले भी इसको लेकर काफी खुश दिखे.
गरीबी को मात देकर रीता बनी डीएसपी
सीवान जिले के हसनपुरा निवासी दिवंगत बीईओ सुदर्शन राम की पुत्री रीता कुमारी 66 वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर डीएसपी बनी. वहीं उनको पटना में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया. रीता कुमारी का डीएसपी बनने का सफर इतना आसान नहीं था. डीएसपी बनने के लिए उन्होंने गरीबी को मात देकर सीमित संसाधनों के बलबूते अपने काबिलियत पर डीएसपी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया, जो अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा श्रोत बनी.
गांव से ही रीता की हुई है प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा
सीवान जिले के हसनपुरा महावीर गोस्वामी कन्या उच्च विद्यालय से 2009 में रीता ने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की. 2014 में साइंस कॉलेज में बीएससी मैथ ऑनर्स की पढाई की. इसके बाद दिल्ली जाकर बीपीएससी की तैयारी में जुटी रहीं. पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंची. दूसरे प्रयास में 692 अंक लेकर आई और डीएसपी बन गयी.
9 भाई बहनों में आठवें नंबर पर है रीता
रीता कुमारी 5 भाई और 4 बहन में 8 वें नम्बर पर है. अपनी बेटी की सफलता पर उनकी मां कमलावती देवी काफी खुश हैं. रीता ने एक इंटरव्यू में डीएसपी बनने के बाद बताया था कि उनकी सफलता के पीछे उनके पिता का सदैव हाथ रहा. वह अपने पिता से प्रेरित होकर प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बनने की ख्वाहिश पाली थी और उसे पूरा भी किया. उन्हें दुख इस बात का है कि जब तक वह डीएसपी बनी, उस समय डीएसपी के रूप में उसे देखने के लिए उनके पिता नहीं हैं. जिसका मलाल उन्हें आज भी है. उन्हें डीएसपी के रूप में उनके पिता नहीं देख पाए. वहीं पटना में मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र देने के बाद वह काफी खुश हैं तथा जिले में भी खुशी की लहर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, सीवान न्यूज
प्रथम प्रकाशित : 15 दिसंबर, 2022, शाम 5:16 बजे IST
[ad_2]
Source link