Home Bihar Siwan: इमरजेंसी में एंबुलेंस चाहिए तो इन नंबरों पर करें कॉल, मैरवा अस्पताल ने जारी किया लिस्ट

Siwan: इमरजेंसी में एंबुलेंस चाहिए तो इन नंबरों पर करें कॉल, मैरवा अस्पताल ने जारी किया लिस्ट

0
Siwan: इमरजेंसी में एंबुलेंस चाहिए तो इन नंबरों पर करें कॉल, मैरवा अस्पताल ने जारी किया लिस्ट

[ad_1]

रिपोर्ट- अंकित कुमार सिंह

सीवान. बिहार के सीवान में लोगों की सुविधा व सहूलियत के लिए रेफरल अस्पताल मैरवा ने सरकारी एंबुलेंस के स्टाफ व ड्राइवर का मोबाइल नंबर जारी किया है. ताकि आपातस्थिति में लोग उक्त नम्बर पर संपर्क कर इसका उपयोग कर सकें तथा दूसरों की मदद कर जान बचाया जा सके.

स्वास्थ प्रबंधक शाहिद अली अंसारी ने बताया कि रेफरल अस्पताल मैरवा के द्वारा कुल आठ मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं. जिसमें 4 ड्राइवर और 4 ईएमटी शामिल हैं. अंसारी ने बताया कि कि अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि एंबुलेंस के लिए कॉल करने पर नंबर नहीं लगता है या लगता है तो भी कोई कॉल नहीं उठाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं.

एंबुलेंस को बुलाना होगा आसान

स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिद अली अंसारी ने news-18 लोकल को बताया कि अक्सर देखा जाता है कि मुख्य सड़कों पर दुर्घटना हो जाने या किसी मरीज की स्थिति सीरियस हो जाने पर लोगों के पास मोबाइल नंबर नहीं होने की वजह से वह मदद नहीं कर पाते हैं. इस कारण मरीज समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाते हैं. कई बार घटनास्थल पर ही तो कभी-कभी अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो जाती है. इस सब को ध्यान में रखते हुए रेफरल अस्पताल के द्वारा सरकारी एंबुलेंस के नंबर के साथ-साथ एंबुलेंस के ड्राइवर और ईएमटी के नंबर यानी स्टाफ के नंबर जारी किये गये हैं. ताकि लोग दिए गए किसी भी नंबर पर कॉल कर तत्काल एंबुलेंस को बुला सके.

24 ×7 मिलेगी एम्बुलेंस की सुविधा

स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिद अली अंसारी ने बताया कि रेफरल अस्पताल मैरवा के सरकारी एंबुलेंस के नंबर पर 24×7 सूचना देकर लाया जा सकता है तथा इसका उपयोग मरीज ले सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर एंबुलेंस किसी दूसरे इमरजेंसी मरीज को सेवा दे रहा है तो वैसी स्थिति में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है. हालांकि दूसरे मरीज से निपटने के पश्चात तुरंत उक्त मरीज को भी सेवा दी जाएगी. रेफरल अस्पताल मैरवा में वर्तमान में दो एम्बुलेंस है.

रेफरल अस्पताल ने इन नंबरों को किया जारी

102 एम्बुलेंस नम्बर-01

1. ड्राइवर-अजय कुमार गौड़- 9931056528

2. ड्राइवर- मोनू कुमार पांडे- 80026 81806

3. ईएमटी- श्याम बहादुर सिंह- 9939721455

4.ईएमटी- दिलीप कमकर- 9006903755

102 एम्बुलेंस नम्बर-02

1.ड्राइवर-सुभाष सिंह- 9128141332

2.ड्राइवर- संतोष कुमार दास- 7461089016

3.ईएमटी-विकास कुमार-9523845066

4.ईएमटी-रमेश यादव-9771921594

टैग: बिहार के समाचार, सीवान न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here