[ad_1]
सोमवार को रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी-खैरवा पथ में खैरवा देवी स्थान के समीप सोमवार को दो टेंपों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। कुशमारी की ओर से जा रही टेंपो बीआर30पीए 2528 और खैरवा की ओर से आ रही रही ऑटो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर होने से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को सदर अस्पताल एवं निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जख्मी लोगों में रामपुर गंगोली गांव की सुनैना देवी, कुशमारी गांव के दिनेश कुमार की पत्नी राखी देवी, उसका पुत्र सरोज कुमार, कुशमारी गांव के ही रूपेश कुमार और राजू राउत शामिल है। सभी सीतामढ़ी पुनौरा धाम पर विवाह पंचमी का मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। स्थानीय पुलिस ने दोनों ऑटोरिक्शा को जब्त कर लिया है।
परिहार में ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर
इधर जिले के परिहार-सुरसंड मुख्य मार्ग में झपहा मोड़ के समीप सोमवार को ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मी की पहचान बेला थाना क्षेत्र लहुरिया निवासी मो. नाज, मो. इरशाद एवं नेपाल के महोतरी जिला के परसा निवासी रेयाज के रूप में हुई है। तीनों युवक एक ही बाइक से सुरसंड की ओर जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने इन्हें ठोकर मार दी। इस घटना में नेपाल के युवक रेयाज की हालात गंभीर बताई जा रही है। उसका इलाज सीतामढ़ी के निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। वहीं, नाज और इरशाद को मामूली चोट लगी है। बताया गया है कि रेयाज रिश्तेदार के यहां लहुरिया में शादी में शामिल होने आया था। ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
रिपोर्ट- अमरेंद्र कुमार
[ad_2]
Source link