[ad_1]
भाड़सर गांव की है घटना
बताया गया है कि उक्त गांव में पच्चू राय के बेटी की शादी के मौके पर पूजा-मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था। उस कार्यक्रम में अन्य महिला एवं बच्चों के साथ कपलेश्वर राय की पत्नी पवित्री भी डांस कर रही थी। तभी डीजे रथ का ब्रेक फेल हो गया और ठोकर लगने से पवित्री देवी काफी जख्मी हो गई। जबतक इलाज के लिए कुछ किया जाता, तबतक उसकी मौत हो गई। साथ ही डीजे पर नाच रहे गांव के एक दर्जन बच्चें भी जख्मी हो गए। गंभीर जख्मी 10 वर्षीया भारती कुमारी का भिस्वा बाजार स्थित एक नीजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। भारती ने बताया कि डीजे का ब्रेक फेल नहीं, बल्कि चालक की अदला-बदली के कारण चालक की लापरवाही से घटना घटी है। इधर, गांव मे बेला पुलिस पहुच कर मामले की जांच कर रही है। उधर ग्रामीण मामले को दबाने मे लगे हुए है। डीजे रथ बेला थाना क्षेत्र के मनपौर पंचायत के डिमाही का बताया जा रहा है।
डिवाइडर से टकरायी बाइक, एक की मौत
इधर, सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया चौक के समीप एनएच-77 पर बुधवार की देर शाम एक बाइक एनएच किनारे बने डिवाइडर से टकरा गयी, जिसपर सवाल तीन युवकों में से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना की सूचना पर स्थानीय चौकीदार श्याम कुमार द्वारा जख्मी दो युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया गया, जहां से गंभीर स्थिति में दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के कचोर गांव निवासी शंभू साह के पुत्र गौरीशंकर साह के रूप में की गयी है। गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान कचोर गांव के ही रणजीत ठाकुर और अप्पू ठाकुर के रुप में की गयी है।
बताया गया है कि तीनों युवक पहले अपने गांव में होली खेले। फिर वहां से सीतामढ़ी शहर अपने किसी रिश्तेदार के यहां होली खेलने गये थे। लौटने के क्रम में सिंगरहिया चौक के समीप बाइक चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक एनएच किनारे स्थित डिवाइडर से जा टकरायी। बाइक पर सवार तीनों युवक एनएच के करीब 20 फिट नीचे चले गए। खाई में पड़े पत्थर से सिर टकराने के कारण गौरीशंकर साह का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सौंप दिया।
दो बाइक की टक्कर में मौत
इधर, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संधवारा गांव में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें मुन्ना रावत का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की मौत हो गई। बताया गया है कि सोनू बाइक से अपने घर से निकला और सड़क पर जैसे ही पहुंचा सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। उसे तुरंत इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर के लिए ले जाया गया कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। उधर, डुमरा स्थित समाहरणालय के समीप से एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया है।
पति पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप
बिहार के सीतामढ़ी जिला में एक युवक ने वर्ष 2021 में प्रेम विवाह किया और अब उसी पत्नी की हत्या कर दी है। हत्या का आरोप युवक कमलेश कुमार समेत उसके पूरे परिवार पर लगा है। यह घटना जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के महिसौथा पंचायत के बकोरी टोल की है। घटना के संबंध में मृतका के पिता कुरहर गांव निवासी लक्ष्मण शर्मा ने बोखड़ा पिकेट की पुलिस से लिखित तौर पर शिकायत की है। बताया जा रहा है कि कमलेश कुमार ने वर्ष 21 में उसकी पुत्री को भगा कर प्रेम विवाह कर लिया था। पुलिस ने युवक कमलेश के भाई को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
हरियाणा में सीतामढ़ी के मजदूर की मौत
इधर, बोखड़ा के कुरहर गांव के एक मजदूर की मौत हरियाणा में सड़क हादसे मे हो गई। घटना मंगलवार की रात की है। मृतक सोनू कुमार (22 वर्ष) कुरहर निवासी अशर्फी सहनी का पुत्र था। शव गुरुवार की शाम कुरहर गांव पहुंचा। शव को देखते ही परिजन में कोहराम मच गया। बताया गया है कि सोनू एक वर्ष पूर्व हरियाणा के यमुनानगर में प्लाई बोर्ड का काम करने गया था। गत मंगलवार की रात पल्सर बाइक से किसी कार्य के लिए अपने किराए के मकान से निकला था। इसी क्रम में हाइवा ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
[ad_2]
Source link