Home Bihar Sasaram Violence Update: सासाराम में बिगड़े हालात, हिंसा के बाद देर रात बम विस्फोट, स्कूल-कॉलेज सब बंद

Sasaram Violence Update: सासाराम में बिगड़े हालात, हिंसा के बाद देर रात बम विस्फोट, स्कूल-कॉलेज सब बंद

0
Sasaram Violence Update: सासाराम में बिगड़े हालात, हिंसा के बाद देर रात बम विस्फोट, स्कूल-कॉलेज सब बंद

[ad_1]

अगर सब कुछ ठीकठाक रहता तो सासाराम में आज अमित शाह की रैली की जोर-शोर से हो रही होती। मगर ऐसा नहीं हुआ। रामनवमी के दौरान भड़के हिंसा ने प्रशासन के माथे पर बल ला दिया। हालात संभलने की बजाए और बिगड़ते चले गए। हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि लॉ-एंड ऑर्डर काबू में है।

सासरम हिंसा
सासाराम: प्रशासन तो दावा कर रहा है कि बिहार के रोहतास जिले (सासाराम) के हालात काबू में है। मगर रामनवमी के दिन से भड़की हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रैली को रद्द करना पड़ा। सासाराम के एक मुहल्ले से शुरू हुआ बवाल धीरे-धीरे दूसरे इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। ताजा मामला नगर थाने के शेरगंज मुहल्ले का है, जहां बम ब्लास्ट में 6 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हो गया। तनाव को देखते हुए 4 अप्रैल तक सभी स्कूल कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

सासाराम में बम विस्फोट से दहशत

शनिवार देर रात सासाराम नगर थाने के शेरगंज मुहल्ले में बम विस्फोट हुआ। इसके बाद तो हड़कंप मच गया। छह लोग इस धमाके में घायल हुए हैं। एक स्कूटी भी बरामद हुई है। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने लोगों को घरों में रहने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति की अपील की है। जिलाधिकारी और एसपी ने मौके-ए-वारदात का दौरा किया।

स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश

बिहार के सासाराम में हालात गंभीर बने हुए हैं। शनिवार को एक बार फिर स्थिति बिगड़ने के बाद इंटरनेट बंद रखने का फैसला लिया गया। स्कूल-कॉलेज को भी 4 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। इलाके में धारा-144 अब भी लागू है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे। इस संबंध में बिहार पुलिस की ओर से लगातार कई ट्वीट किए गए हैं। जिसमें लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। डीएम-एसपी खुद क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की गुजारिश की है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here