Home Bihar Samastipur Weather: समस्तीपुर में ठंड के चलते बाजारों में लॉकडाउन जैसे हालात, आम जनजीवन प्रभावित

Samastipur Weather: समस्तीपुर में ठंड के चलते बाजारों में लॉकडाउन जैसे हालात, आम जनजीवन प्रभावित

0
Samastipur Weather: समस्तीपुर में ठंड के चलते बाजारों में लॉकडाउन जैसे हालात, आम जनजीवन प्रभावित

[ad_1]

रिपोर्ट – रितेश कुमार
समस्तीपुर.समस्तीपुर जिले में रिकॉर्ड तोड़ ठंड के असर से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. ओस की बूंदों के कारण अधिक ठंड से लोगों को पूरे दिन घर में दुबक के रहना पर रहा है. इस दौरान रात के अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी लगातार गिर रहे हैं. दिन में चलने वाली सर्द हवाओं से लोग खासे परेशान हैं. इस तरह के मौसम के कारण आमजन दिन की शुरुआत देर से कर रहें हैं. समस्तीपुर में ठंड ने पिछले 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

कंपकंपाती ठंड के कारण जिले के ताजपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, खानपुर, रोसड़ा, सिंघिया, दलसिंहसराय, सरायंजन, मोड़वा, मोहीउद्दीननगर, विद्यापतिनगर सहित आदि जगहों पर सन्नाटा पसरा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से हालात और भी खराब रहा. जिले के अलग अलग जगहों पर ठंड के कारण ग्राहकों का आवागमन कम रहा. जिसके कारण बाजार में दिनभर लॉक डाउन जैसी स्थिति बनी रही.

शीतलहर से लॉकडाउन!
पिछले 2 दिनों से शीतलहर के चलते लोगों को दिन में भी मुश्किलें झेलनी पर रही है. जिसके कारण लोगों को दैनिक कार्य में भी काफी परेशानियों का सामना करना परता है. लोग दिन में भी शॉल, स्वेटर, जर्सी, मफलर धारण कर ही घरों से बाहर निकल रहें हैं. जबकि बाजार में भी ग्राहकों की कमी के कारण दुकानदार भी पूरी तरह गर्म कपड़ों से लैस होकर ताश खेलते नजर आ रहे थे. साथ ही एनएच 28 दलसिंहसराय-मुजफ्फरपुर पथ स्थित ताजपुर चौधरी होंडा समेत कई जगहों पर लोग ठंड से बचने के लिए लोग निजी स्तर से अलाव जलाकर समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं.

टैग: शीत लहर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here