Home Bihar Samastipur Suicide News : परिवार पर था 15 लाख रुपए का कर्ज, इसलिए खत्‍म कर ली जीवन लीला

Samastipur Suicide News : परिवार पर था 15 लाख रुपए का कर्ज, इसलिए खत्‍म कर ली जीवन लीला

0
Samastipur Suicide News : परिवार पर था 15 लाख रुपए का कर्ज, इसलिए खत्‍म कर ली जीवन लीला

[ad_1]

समस्‍तीपुर में आज दिल दहला देने वाली घटना सामाने आई है। ऐसे वक्‍त में जब बिहार में जाति आधारित जनगणना की बात चल रही है तो एक ब्राह्णमण परिवार की आर्थिक तंगी पर सवाल उठना लाजमी है। बताते चलें कि परिवार पर 15 लाख रुपए से ज्‍यादा का कर्ज था। जिससे परेशान होकर मनोज कुमार झा के पूरे परिवार ने अपनी जीवन लीला समाप्‍त कर ली।

15 लाख का था कर्ज
15 लाख का था कर्ज
पटना : बिहार में जातिगत जनगणना की बात हो रही है। तमाम पार्टियों का कहना है कि जतिगत जनगणना से लोगों का विकास होगा। लोगों के विकास की योजना बनाई जाएगी। उनके लिए विकास का रास्‍ता बनाया जाएगा। उन्‍हें आरक्षण और उनके लिए आर्थिक मदद की व्‍यवस्‍था की जाएगी। इस बीच समस्‍तीपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। और सोचने पर मजबूर करने वाली भी कि बिहार में जाति आधारित जनगणना तो हो रही है लेकिन इसका फायदा आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को कितना फायदा होगा। जबकि बिहार में आर्थिक कमजोरी की वजह से समस्‍तीपुर के विद्यापति नगर के मऊ थाना अंतर्गत एक सवर्ण परिवार के 5 लोगों ने आर्थिक तंगी से तंग आकर खुद को फांसी पर लटका लिया।
एक साथ तीन पीढ़ियों की खुदकुशी, पैसे की परेशानी में उजड़ा परिवार, बिहार में 5 लोगों ने दे दी जान
इज्‍जत बचाने के लिए दी जान
बताया जा रहा है यह परिवार ब्राह्मण था। परिवार खैनी बेचकर गुजर बसर करता था। खुदकुशी करने वाला परिवार पूरी तरीके से कर्ज में डूबा हुआ था। उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। समय पर कर्ज न दे पाने की वजह से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बार-बार कर्ज न लौटा पाने की वजह से कर्ज देने वालो का तकादा चल रहा था। बताया जा रहा है इज्‍जत बचाने, बदनामी से बचने और सम्‍मान से जीने की कोशिश में विफल इस परिवार के मुखिया ने पूरे परिवार के साथ फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।
Samastipur Suicide News : समस्तीपुर में फांसी के फंदे पर झूल गए एक ही परिवार के 5 लोग, आर्थिक तंगी के चलते उठाया कदम
आर्थिक तंगी से निकलने के प्रयास में विफल होकर खत्‍म की जीवन लीला
मिली जानकारी के अनुसार उससे कर्ज लेकर अपना व्‍यापार बढ़ाने की कोशिश की थी। आर्थिक रूप से सुधार करने का प्रयास किया था। बताया जा रहा है उसने एक पिकअप वैन, एक मैजिक वैन और दो ऑटो चलवाकर अपनी आर्थिक तंगी से निकलने का प्रयास किया था। मगर फाइनंस कंपनी के मोटे कर्ज की किश्‍त की वजह से लगातार कर्ज में डूबता चला जा रहा था। कर्ज न दे पानी की स्थिति में फाइनांस कंपनियों की ओर से उसकी सभी गाडि़यां उठा ली गई थी। उसके पास एक ऑटो बचा था। बताया जा रहा है मृतक मनोज कुमार पर 15 लाख रुपए का कर्ज हो गया था।
Caste Census Benefits: जातीय जनगणना कराने पर क्यों आमादा हैं नीतीश-लालू? जानें… इससे किसका होगा फायदा और किसे होगा नुकसान
ब्राह्णमण समाज से था परिवार
जब बिहार में बात जाति आधारित जनगणना की हो रही है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि सरकार कैसे इस तरह के लोगों का आर्थिक विकास संभाव होगा? जबकि जनगणना जाति के आधार पर हो रही है! परिवार के मुखिया का नाम मनोज झा था। इनकी उम्र 45 साल बताई जा रही है। मनोज झा के मां की उम्र 65 साल है। मनोज झा के 2 पुत्र जिनका नाम सत्यम और शिवम कुमार झा था दोनों की उम्र 10 और 7 साल बताई जा रही है। मनोज की पत्नी सुंदरमणी देवी 38 साल की थीं। आर्थिक तंगी से परेशान इस पूरे परिवार ने खुद को फांसी से लटका कर सम्‍मान से जीने की कीमत चुकाई।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: समस्तीपुर आत्महत्या खबर : परिवार पर था 15 लाख रुपये का कर्ज, इसलिए कर ली जीवनदानी
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here