Home Bihar Samastipur News : वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, डबल मर्डर से दहला समस्तीपुर

Samastipur News : वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, डबल मर्डर से दहला समस्तीपुर

0
Samastipur News : वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, डबल मर्डर से दहला समस्तीपुर

[ad_1]

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना इलाके के परिदह गांव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हिंसक झड़प में सबसे पहले जीतन यादव ( 42 ) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, कारी यादव को भी दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव है। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, गुरुवार को दोपहर में उरो यादव के बेटे जीतन यादव बाइक से गांव में घूम रहे थे। इसी दौरान गांव के ही बुच्ची यादव, अमरजीत यादव, कारी यादव लाठी डंडे से उन पर हमला बोल दिया। इस घटना में जीतन यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायल जीतन यादव को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
Bihar Police Accident: दरभंगा से हरियाणा के पंचकुला जा रही बिहार पुलिस का अलीगढ़ में हुआ हादसा, 4 पुलिसकर्मी घायल समेत पांच घायल
बताया जाता है कि इस घटना के बाद फरार कारी यादव को बगल के एक खेत में छिपे होने की जानकारी पर मृतक के परिजनों को मिली। इसके बाद उन लोगों ने आरोपित कारी यादव को खेत में जाकर पकड़ लिया और उसपर टूट पड़े। लाठी डंडे से मार-मारकर जख्मी कर दिया।
रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा, सफारी और ऑल्टो में सीधी टक्कर, 3 की मौत 5 घायल
घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कारी यादव को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। बताया जाता है कि अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर कैंप कर रही हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल किसी की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here