[ad_1]
रिपोर्ट – रितेश कुमार
समस्तीपुर. समस्तीपुर में क्राइम को रोकने के लिए अब सीसीटीवी राम भूमिका में आ गई है. इसको लगवाने को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापारियों से अपील भी की जा रही है. वहींसमस्तीपुर जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी विनय तिवारी इन दिनों हाई अलर्ट है. जिसको लेकर एसपी ने अपना पदभार ग्रहण करते ही, सबसे पहले बुलेट पर सवार होकर पुलिस टीम के साथ शहर का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने जिले के सभी थाना अध्यक्ष को अपने क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखने एवं समय पर गस्ती करने, वाहन जांच, एवं संदिग्ध व्यक्ति पर पैनी नजर बनाए रखने को लेकर अपने क्षेत्र में डटे रहने की बात कही. इसके बाद जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी काफी अलग मूड में हो गया है.
व्यवसायियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील
जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार क्राइम की वारदात काफी बढ़ गई है. जिसको लेकर समस्तीपुर में नए एसपी विनय तिवारी के आगमन होते ही काफी अलर्ट में दिखने लगे हैं. इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर जिले के एसपी ने सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के सभी व्यवसायियों के साथ बैठक कर व्यवसायियों को सुरक्षा को लेकर अपनी अपनी दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर अपील करने की बात कही. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में टाइगर मोबाइल को अलर्ट रहने की बात कही.
सभी थाने पर व्यवसायियों व थानाध्यक्ष की हुई बैठक
जिले के सभी थाने पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यवसायियों की बैठक आयोजित की गई. आयोजित बैठक में व्यवसायियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया तथा उन्हें किसी आपराधिक घटना की सूचना, अपने प्रतिष्ठान के आसपास मंडराने वाले किसी संदिग्ध की सूचना अविलंब पुलिस को देने की सलाह दी गई. उन्हें अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं सुरक्षा गार्ड रखने की सलाह दी गई. इस दौरान शहर के व्यवसायियों को मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने कहा की सर में टाइगर मोबाइल अलर्ट मोड पर है. सभी व्यवसायि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अगर दिखे तो तुरंत इसकी सूचना दें जिससे होने वाले घटना पर नियंत्रण पाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Samastipur news
पहले प्रकाशित : 15 जनवरी, 2023, दोपहर 2:01 बजे IST
[ad_2]
Source link