Home Bihar Samadhan Yatra: मरकट्टा पर CM Nitish ने की सौगातों की बरसात, Bihar के पहले थ्रीडी विद्यालय का उद्घाटन

Samadhan Yatra: मरकट्टा पर CM Nitish ने की सौगातों की बरसात, Bihar के पहले थ्रीडी विद्यालय का उद्घाटन

0
Samadhan Yatra: मरकट्टा पर CM Nitish ने की सौगातों की बरसात, Bihar के पहले थ्रीडी विद्यालय का उद्घाटन

[ad_1]

जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समाधान यात्रा के दौरान जमुई के मरकट्टा पहुंचे थे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत उनका हेलीकॉप्टर शहर के केकेएम कॉलेज स्थित हेलीपैड पर लैंड किया। फिर कार से कार्यक्रम स्थल मरकट्टा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन किया। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट जनता को सौंपे। जिसके बाद गांव में ही नवनिर्मित अमृत सरोवर का भ्रमण किया। बिहार के पहले थ्रीडी विद्यालय का उद्घाटन किया। इसके अलावे जीविका, कृषि विभाग, मध निषेध विभाग, परिवहन विभाग, उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरक्षण किया।

मरकट्टा से वापस लौटने के बाद समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सीएम ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मीडिया कर्मियों से कहा कि 16 फरवरी तक समाधान यात्रा के बाद पटना में सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की समस्या का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने गोवर्धन योजना पर बात करते हुए कहा कि जिले में पेयजल की समस्या गंभीर है। जिन्हें चार सदस्यीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निदान निकाला जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी आरएस भट्टी, अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सिंचाई मंत्री संजय झा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी शौर्य सुमन सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट- पुरुषोत्तम कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here