Home Bihar Saharsa News : JNV में दो दिन तक अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे 8 जिले के विद्यार्थी, स्टेट चैंपियनशिप में खेलने का मिलेगा मौका

Saharsa News : JNV में दो दिन तक अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे 8 जिले के विद्यार्थी, स्टेट चैंपियनशिप में खेलने का मिलेगा मौका

0
Saharsa News : JNV में दो दिन तक अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे 8 जिले के विद्यार्थी, स्टेट चैंपियनशिप में खेलने का मिलेगा मौका

[ad_1]

मो. सरफराज आलम/सहरसा. जिले के कहरा प्रखंड क्षेत्र के बरियाही बाजार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय(JNV) में दो दिवसीय संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है. स्थानीय नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीके झा ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इसमें सहरसा सहित अन्य 8 जिले में नवोदय विद्यालय के बच्चे शामिल हुए हैं.

प्राचार्य ने खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि एथलेटिक्स और एस्किपिंग खेल में चुने जाने पर नवोदय विद्यालय समिति रीजनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. जहां बिहार के अलावा कई राज्यों की टीम से मुकाबला होगा. ऐसे में सभी बच्चे खेल की भावना से खेलते हुए अपनी पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन करें. हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका रहता है.

किन-किन जिले के बच्चे हो रहे शरीक
विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि कटिहार संकुल के कुल 9 नवोदय विद्यालय के बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. इसमें सहरसा, बेगूसराय, जमुई, भागलपुर, बांका, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय और मुंगेर जिले के नवोदय विद्यालय की टीम भाग ले रही है.

उन्होंने बताया कि सहरसा में आयोजित खेल में चुने जाने पर सफल प्रतिभागियों को नवोदय विद्यालय समिति के रीजनल स्तरीय खेल में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा, जहां बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में संचालित नवोदय विद्यालय के बच्चे शामिल होंगे. आगे उन्होंने बताया है कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में खेल के प्रति रुझान सामने आएगा, जहां से वे आगे बड़े से बड़े प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here