Home Bihar Saharsa News: DIG लांडे का निर्देश- जमानत पर छूटे अपराधियों की कराएं पहचान परेड, थानाध्यक्ष रखें निगाह

Saharsa News: DIG लांडे का निर्देश- जमानत पर छूटे अपराधियों की कराएं पहचान परेड, थानाध्यक्ष रखें निगाह

0
Saharsa News: DIG लांडे का निर्देश- जमानत पर छूटे अपराधियों की कराएं पहचान परेड, थानाध्यक्ष रखें निगाह

[ad_1]

रिपोर्ट : मो. सरफराज आलम

सहरसा. जेल से जमानत पर बाहर निकलकर मौज-मस्ती कर रहे अपराधियों पर अब संबंधित थानाध्यक्ष सख्त निगाह रखेंगे. इतना ही नहीं, जमानत पर छूटे सभी अपराधियों की लगातार पहचान परेड भी की जाएगी. ताकि उन अपराधियों की सभी गतिविधियों पर पुलिस की निगाह लगातार बनी रहे. इस बाबत कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप वामन लांडे ने सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के एसपी को निर्देश जारी किया है. उन्होंने तीनों जिले के एसपी से कहा है कि निर्देश का पालन कराते हुए उन्हें स्टेटस रिपोर्ट भी भेजें.

दरअसल, डीआईजी लांडे ने पिछले दिनों कोसी रेंज के तीनों जिले सहरसा, मधेपुरा और सुपौल के एसपी साथ समीक्षा बैठक की थी. समीक्षा में पाया गया कि कई अपराधी जमानत पर छूटकर बाहर रह रहे हैं. ऐसे में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यह आवश्यक है कि इन अपराधियों पर कड़ी निगाह रखी जाए. थाना स्तर पर नियमित पहचान परेड कराई जाए.

क्राइम के हॉटस्पॉट होंगे चिह्नित

डीआईजी शिवदीप लांडे ने चार प्रमुख बिंदुओं पर भी अमल करने का निर्देश जारी किया है. इसमें हाल के दिनों में जमानत पर छूटे अपराधियों की थानावार सूची तैयार करना और उनकी पहचान परेड कराना शामिल है. इसके साथ ही इलाके में होनेवाली आपराधिक वारदात में जमानत पर छूटे अपराधियों की संलिप्तता की जांच करने और साक्ष्य के अनुसार उनपर कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही, डीआईजी लांडे ने वारदात के हॉटस्पॉट को थानावार चिह्नत कर उन स्थलों पर नियमित चेकिंग और गश्त करवाने को कहा है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here