Home Bihar Saharsa News: सहरसा के इस स्टैंड से खुलेगी पटना-दरभंगा जाने वाली बसें, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

Saharsa News: सहरसा के इस स्टैंड से खुलेगी पटना-दरभंगा जाने वाली बसें, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

0
Saharsa News: सहरसा के इस स्टैंड से खुलेगी पटना-दरभंगा जाने वाली बसें, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

[ad_1]

रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम

सहरसा. बिहार का सहरसा एक ऐसा शहर है, जहां शहर में महज 2 किलोमीटर के रेडियस में एक-दो नहीं, बल्कि कुल 7 रेलवे फाटक है. यह फाटक शहर के ट्रैफिक को दिन भर में 4-5 घंटे से भी ज्यादा समय तक रोक देता है. जब फाटक पर बाइक और कार के साथ दूर जाने वाली बसें भी फंसती हैं, तो उसमें सवार यात्री धूल और वाहनों से निकलने वाले धुएं से परेशान हो जाते हैं. ऐसे में अब पूरे तौर पर तो नहीं, हालांकि आंशिक तौर पर बस से दूर की यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी दूर होने वाली है. दरअसल, पटना, सुपौल, दरभंगा जैसे दूर के शहर को जाने वाले यात्रियों के लिए अब गंजाला से नहीं बल्कि सुपर मार्केट से बसें मिलेगी. यहां कई सुविधाएं भी दी गई है.

दो हिस्से में बंटा सरकारी बस डिपो
सुपर मार्केट स्थित सरकारी बस डिपो को दो हिस्से में बांटा गया है. डिपो के उत्तरी दिशा में जहां सरकारी बसें खड़ी की जाएगी, वहीं दक्षिणी दिशा में सभी निजी बस खड़ी की जाएगी. साथ ही जिस बस के खुलने का समय करीब रहेगा, उस बस को गेट के निकट ले जाया जाएगा. जहां से यात्री बस में सवार हो सकेंगे. सदर एसडीओ ने सरकारी बस डिपो संचालक और निजी बस संचालकों को किसी भी परिस्थिति की पहली जानकारी सदर थाना अध्यक्ष और यातायात थाना अध्यक्ष को देने का निर्देश दिया है. साथ ही दोनों थाना अध्यक्ष को सड़क पर अनियंत्रित रूप से बस का संचालन करने पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

गंगजला बस डिपो से खुलेंगे यहां जाने वाली बसें
सदर एसडीओ प्रदीप झा ने बताया कि विवाद को सुलझा लिया गया है. शहर के पश्चिमी इलाके की ओर खुलने वाली सभी बस सुपर मार्केट स्थित सरकारी बस डिपो से संचालित होगी. जबकि गंगजला बस डिपो से पूर्व दिशा की ओर संचालित होने वाली बसों का संचालन किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पूर्व सभी बस गंगजला स्थित बस स्टैंड पर लगती थी. इस बस स्टैंड में अव्वल तो बरसात के दिनों में कीचड़ लग जाता था, लोगों को खड़ा होने में भी वहां असुविधा होती थी.

दूसरी ओर, सभी बसें रेलवे फाटक पर भी घंटों फंस जाती थी. इससे लंबा जाम लग जाया करता था. बस स्टैंड क्लर्क कुंदन कुमार ने बताया कि गंगजला स्थित बस स्टैंड में कोई सुविधा नहीं थी. नए बस स्टैंड में काफी सुविधा देखी जा रही है.

टैग: बिहार के समाचार, Bihar police, बस ऑपरेटर, बस सेवाएं, ट्रैफ़िक जाम, यातायात पुलिस

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here