[ad_1]
रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम
सहरसा. आमतौर पर मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास करने के बाद विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग की सख्त जरूरत होती है. ऐसा नहीं हो पाने के कारण अक्सर विद्यार्थी भटकते फिरते हैं. लेकिन अब बिहार के मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास विद्यार्थियों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा.
मोबाइल पर ही एक क्लिक में तमाम तरह के ऑप्शन की जानकारी वे प्राप्त कर पाएंगे.दरअसल, बिहार शिक्षा परियोजना ने बिहार करियर पोर्टल प्लेटफार्म लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर छात्र शैक्षणिक संस्थान, प्रोफेशनल करियर, छात्रवृत्ति और प्रवेश परीक्षाओं के विषय में भी आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कैसे खुलेगा यह पोर्टल और कहां से करें ऐप डाउनलोड
इसके लिए आपको पहले बिहार करियर पोर्टल (Bihar Career portal) को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. पोर्टल डाउनलोड हो जाने के बाद कक्षा 10वीं या 12वीं के बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में 123456 डालना होगा. इसके बाद विद्यार्थी इस पोर्टल पर करियर, कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कोर्स और छात्रवृत्ति के विषय में जानकारी ले सकते हैं.
ऐप पर लॉगिन कर पता कर सकते हैं अवसर
जिला शिक्षा विभाग के बिहार कैरियर पोर्टल के ट्रेनर आनंद झा बताते हैं कि बिहार शिक्षा परियोजना और यूनिसेफ के माध्यम से इस ऐप को डेवलप किया गया है. इस ऐप पर लॉगिन करने के बाद बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की तलाश खुद कर पाएंगे.
यह पोर्टल ऐसे बच्चों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. वे बताते हैं कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि 10वीं और 12वीं पास करने के बाद बच्चे अक्सर अपने कैरियर को लेकर चिंतित होते हैं. अगर उन बच्चों को बताने वाला कोई नहीं मिले तो वह और भी परेशान हो जाते हैं. इसी को देखते हुए सरकार ने यह पोर्टल लांच किया है.
स्कूलों में जाकर करते हैं जागरूक
ट्रेनर आनंद झा ने बताया किअधिक से अधिक बच्चों को इसकी जानकारी मिले, इसको लेकर लगातार विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों को इस पोर्टल के बारे में समझाया भी जा रहा है. साथ ही इस पोर्टल का इस्तेमाल करने को भी कहा जा रहा है, ताकि आने वाले समय में बच्चे अपने भविष्य को तलाशने के लिए किसी दूसरे लोगों का दरवाजा खटखटाने को मजबूर न हों.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार
पहले प्रकाशित : 25 फरवरी, 2023, 18:06 IST
[ad_2]
Source link