Home Bihar Saharsa News : जब एग्जाम देकर आए हज़ारों छात्रों ने ट्रेन की सीटों पर जमाया कब्जा, तब ऐसा बरपा हंगामा

Saharsa News : जब एग्जाम देकर आए हज़ारों छात्रों ने ट्रेन की सीटों पर जमाया कब्जा, तब ऐसा बरपा हंगामा

0
Saharsa News : जब एग्जाम देकर आए हज़ारों छात्रों ने ट्रेन की सीटों पर जमाया कब्जा, तब ऐसा बरपा हंगामा

[ad_1]

रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम

सहरसा.रविवार को शहर में आयोजित बीपीएससी की परीक्षा के बाद वापस अपने घर जाने के लिए परीक्षार्थी परेशान दिखे. आलम यह था कि ट्रेन में पहले से सवार लोगों को भी बैठने के लिए जगह नहीं मिल रही थी. स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. घर लौटने की आपाधापी में सहरसा स्टेशन से खुल रही सभी ट्रेनों पर परीक्षार्थियों ने अपना कब्जा जमा लिया.सहरसा रेलवे स्टेशन से खुल रहे गरीब रथ के सभी कोचों पर जहां परिक्षार्थियों  ने कब्जा जमा लिया था, वही ट्रेन में पूर्व से रिजर्वेशन करा कर चल रहे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.परीक्षार्थी किसी भी रेलयात्री की कुछ भी सुनने से तैयार नहीं थे.
परेशानी के लिए आयोग को कोसा

बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग और रेलवे को भी जमकर कोसा. आलम यह था कि रेल यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए न तो आरपीएफ कर्मी ही कुछ कर पा रहे थे और न ही रेल कर्मचारी ही, कुछ करने में खुद को सक्षम पा रहे थे.हालांकि इसी आपाधापी में ट्रेन स्टेशन से खुलकर निकल गई.

ट्रेन में पहले से सवार लोगों को हुई परेशानी

कई छात्रों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुंगेर से आए थे. ट्रेन की सुविधा नहीं है. गरीब रथ के निकल जाने के कई घंटे के बाद ही कोई दूसरी ट्रेन है. ऐसे में अगर ट्रेन छूट जाएगी तो आगे दिक्कत होगी. सेंटर दूर दिया गया, जो गलत है. रेलवे को परीक्षार्थी को लेकर स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए थी. उनलोगों का कहना था कि कई दूर के जिले से छात्र परीक्षा देने आए थे. अपने जिले के आसपास के जिले में ही सेंटर रहता, तो अच्छा रहता. परीक्षार्थियों की भीड़ के कारणट्रेनों में पूर्व से चढ़े लोगों को भी परेशानी हुई.

टैग: बिहार के समाचार, भारतीय रेल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here