
[ad_1]

युवक पर गोली चलाने के दौरान बाइक सवार बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक किराना व्यवसायी पर गोलियां चलाने की कोशिश की। जब वे चूक गए तो हवाई फायर कर वहां से फरार हो गए। यह घटना कृष्णा नगर मोहल्ले की है। बदमाशों की यह करतूत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दिन के लगभग तीन बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने कृष्णा नगर में गोलियां चलाईं। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। इस मामले को लेकर जब छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि बदमाश जमीनी विवाद में गोली किसी को मारने आए थे।
किराना व्यवसायी कुणाल पंडित ने बताया कि हमें किसी से कोई लड़ाई नहीं है। लेकिन जब बाइक सवार बदमाश गोली चलाने लगा तो चालक ने कहा कि यह नहीं है। फिर बदमाश ने मुझे छोड़कर ऊपर की तरफ गोली चलाई। बदमाश किसे मारने आए थे यह पता नहीं है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जमीनी विवाद को लेकर बदमाश किसी को टारगेट करने गए थे।
सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों की ओर से हवाई फायरिंग की गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। बदमाशों की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link