Home Bihar Russia-Ukraine War: यूक्रेन से सुरक्षित घर लौटा मेडिकल स्टूडेंट अनमोल, भारत-बिहार सरकार को दिया धन्यवाद

Russia-Ukraine War: यूक्रेन से सुरक्षित घर लौटा मेडिकल स्टूडेंट अनमोल, भारत-बिहार सरकार को दिया धन्यवाद

0
Russia-Ukraine War: यूक्रेन से सुरक्षित घर लौटा मेडिकल स्टूडेंट अनमोल, भारत-बिहार सरकार को दिया धन्यवाद

[ad_1]

छपरा. भारत सरकार के प्रयासों से यूक्रेन-रूस युद्ध (Russia-Ukraine War) में घिरे स्टूडेंट अब स्वदेश लौटने लगे हैं. यूक्रेन (Ukraine) के बुक्को विनियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में सेकेंड ईयर का छात्र अनमोल प्रकाश सिंह रविवार को सकुशल अपने घर सारण जिले के छपरा (Chhapra) के मशरक लौट आया. अनमोल के घर लौटने पर परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी. परिजनों ने अनमोल की सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र और बिहार सरकार (Bihar Government) को धन्यवाद दिया है.

अनमोल ने बताया कि उसकी 25 फरवरी को भारत आने का टिकट था. लेकिन इससे एक दिन पहले 24 फरवरी की रात रूस के द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण और बमबारी कर दी गई. वीडियो कॉल में जब मैंने यह बात अपने घरवालों को बताई तो मेरी 86 वर्षीय दादी और मां रोने लगी. हालात देख कर मैं भी घबराया हुआ था. लेकिन तभी दीदी और जीजाजी का फोन आया तो मेरी थोड़ी हिम्मत बढ़ी. यूनिवर्सिटी के डीन ने मुझे अन्य साथियों के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. यूनिवर्सिटी ने एंबेसी के माध्यम से भारत सरकार से बात की. मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण मेरा घर के लोगों से भी संपर्क टूट गया. लेकिन, यूनिवर्सिटी एवं भारतीय दूतावास के प्रयास से अन्य साथियों के साथ रोमानिया बॉर्डर से हो कर मैं स्वदेश लौटा.

अनमोल के मुताबिक पटना से राज्य सरकार के अधिकारियों ने मुझे घर तक पहुंचाया. अनमोल के परिजनों ने भारत सरकार और बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए यूक्रेन में फंसे अन्य लोगों की भी स्वदेशवापसी की कामना की. अनमोल ने यूक्रेन में फंसे छात्रों की बेहतर सुविधा के लिए केंद्र और अलग-अलग राज्यों की सरकार को धन्यवाद दिया. उसने कहा है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्वदेश वापसी का काम जहां भारत सरकार ने किया. तो वहीं, मुझे घर पहुंचाने में बिहार सरकार की अहम भूमिका रही.

आपके शहर से (सारण)

टैग: बिहार सरकार, बिहार के समाचार हिंदी में, भारत सरकार, यूक्रेन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here