[ad_1]
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहारवासियों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।’
यूक्रेन में फंसे बिहार के लोगों को लेकर उठाए खास कदम
नीतीश कुमार ने अगले ट्वीट लिखा, ‘शनिवार को यूक्रेन से बिहारवासियों को भी लेकर दो विमानों के मुम्बई और दिल्ली में लैंड करने की सूचना मिली है। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि वहां से बिहार आने वाले लोगों का सम्पूर्ण किराया राज्य सरकार देगी। केन्द्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है। इसके लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद।’
Ukraine Crisis : यूक्रेन में फंसी हैं JDU MLA राजीव सिंह की बेटी, विधायक ने बताया क्या है वहां की स्थिति
शाहनवाज बोले- यूक्रेन से भारतीयों को अपने खर्च वापस लाएगी मोदी सरकार
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नीतीश कुमार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को केंद्र सरकार अपने खर्चे पर वतन वापस लेकर आएगी। खास बात यह है कि बिना वीजा के सरकार अपने नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकाल लेगी। उन्होंने यूक्रेन में फंसे नागरिकों को कहा कि वो केवल अपना पासपोर्ट अपने साथ रखें।
SC on Sharabbandi : ‘बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल’, बोले कांग्रेस MLA अजीत शर्मा, नीतीश सरकार को जमकर घेरा
केंद्र की यूक्रेन संकट पर पूरी नजर
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि केंद्र सरकार यूक्रेन की स्थिति पर निगाह बनाए हुए है। पल-पल की स्थिति पर भारत सरकार की निगाह है। जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमन में वॉर के दौरान भारतीय लोगों को सुरक्षित निकाला था उसी तरह इस बार भी भारतीय छात्रों को और भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है किसी भी भारतीय को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पोलैंड और यूक्रेन के बॉर्डर के रास्ते से लोगों को एयरलिफ्ट कराएगी सरकार।
[ad_2]
Source link