[ad_1]
रेलवे के मुताबिक, स्पेशल ट्रेनों के संचालन से आरआरबी कैंडिडेट्स को परीक्षा वाली जगह पर आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। स्पेशल ट्रेनों का जो शिड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक, 10 से 18 जून के बीच इन गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। जानिए, अलग-अलग रूट पर कब-कब चलेंगी ट्रेनें।
आगरा कैंट से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन का ये रहेगा शेड्यूल
ट्रेन संख्या – 04175/04176 (आगरा कैंट-पटना- आगरा कैंट) : ये स्पेशल ट्रेन आगरा कैंट से पटना के बीच चलेगी, जो कानपुर सेंट्रल होते हुए प्रयागराज फिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरेगी। ये ट्रेन 13 जून को रात आठ बजे आगरा से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या (04176) पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को रात 10:10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3:40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।
ये ट्रेन अप और डाउन दोनों ही तरफ से मथुरा, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का 1 कोच होगा। एसी टू के 2, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 6 और साधारण श्रेणी के भी 6 कोच होंगे।
हावड़ा – पटना – हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
ट्रेन नंबर (03023/03024) हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन : आरआरबी अभ्यर्थियों के लिए हावड़ा और पटना के बीच चलने वाली परीक्षा स्पेशल ट्रेन आसनसोल-झाझा के रास्ते बर्द्धमान, दुर्गापुर, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों से होकर जाएगी। इसमें गाड़ी संख्या 03023 जो कि हावड़ा से पटना के लिए चलेगी। ये ट्रेन 10, 13 और 17 जून को दोपहर 1:50 बजे चलेगी उसी दिन रात 11:25 बजे पटना पहुंच जाएगी।
रिटर्न के दौरान गाड़ी संख्या 03024 जो कि पटना से हावड़ा के लिए चलेगी। ये गांडी पटना से 11, 14 और 18 जून को दोपहर 3:00 बजे खुलकर रात 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसमें स्लीपर क्लास के 8 कोच और साधारण क्लास के 7 कोच होंगे।
कोलकाता-समस्तीपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का कब चलेगी जानिए
ट्रेन संख्या (03155/03156) कोलकाता – समस्तीपुर – कोलकाता के बीच चलेगी। इसमें गाड़ी संख्या 03155 कोलकाता से 10, 14 और 17 जून को रात 10:25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं रिटर्न के दौरान ट्रेन संख्या 03156 समस्तीपुर से 11, 15 और 18 जून को दोपहर डेढ़ बजे खुलकर रात 12:10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। ये ट्रेन नैहाटी, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, लखीसराय, बरौनी आदि स्टेशनों पर रुकेगी।
[ad_2]
Source link