[ad_1]
दर्दनाक हादसा रविवार सुबह में डेहरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर हुआ। बताया जा रहा ट्रक से टक्कर के चलते कार में सवार सभी लोगों को भी चोटें आई हैं। हालांकि, घटना के बाद सभी गाड़ी छोड़कर भाग निकले। अचानक घटी घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां के हालात बेहद दिल दहला देने वाले थे, तीनों ही लोगों की मौत हो चुकी थी।
खराब ट्रक को बनवा रहे थे ड्राइवर कंडक्टर, कार ने कुचला
तुरंत ही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया। वहीं कार को जब्त कर लिया गया है। मृतकों में ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर हैं।
Rohtas Accident News : ट्रक से टक्कर के बाद बाइक सवार 3 युवकों की मौत, रोहतास में रफ्तार का कहर
तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
लोगों ने बताया कि ट्रक खराब था और मेकैनिक उसे ठीक कर रहे थे। सभी लोग ट्रक के बगल में सड़क किनारे खड़े थे। तभी एक बेकाबू तेज रफ्तार कार तीनों को कुचलते हुए ट्रक से भिड़ गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों कार सवार की तलाश में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link