Home Bihar RJD के रिपोर्ट कार्ड पर सुशील मोदी ने ललकारा, बोले- हिम्‍मत है तो अपने 15 साल का भी जारी करें

RJD के रिपोर्ट कार्ड पर सुशील मोदी ने ललकारा, बोले- हिम्‍मत है तो अपने 15 साल का भी जारी करें

0
RJD के रिपोर्ट कार्ड पर सुशील मोदी ने ललकारा, बोले- हिम्‍मत है तो अपने 15 साल का भी जारी करें

[ad_1]

पटना : आरजेडी की ओर से एनडीए के शासन काल पर जारी किए गए रिपोर्ट कार्ड के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने ट्वीटर के जरिए राजद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि आरजेडी को एनडीए का रिपोर्ट कार्ड जारी करने से पहले लालू-राबड़ी राज के उस 15 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए, जब यहां अपहरण उद्योग बन गया था। अपराधियों के डर से बाजार शाम के बाद बंद हो जाते थे। सुशील मोदी ने कहा कि जहांं पहले खेती नक्सलियों के कारण और उद्योग-व्यापार सत्तापोषित अपराधियों के चलते बर्बाद हो चुके थे, वहीं एनडीए सरकार आने पर खेती और उद्योग, दोनों को प्रोत्साहन मिला। सुशील मोदी ने कहा आज नए-नए उद्योग लगाए जा रहे हैं। बताते चलें कि तेजस्‍वी यादव ने आज संपूर्णक्रांति दिवस के अवसर पर सरकार के खिलाफ र‍िपोर्ट कार्ड जारी किया। तेजस्‍वी यादव ने भ्रष्‍टाचार, अशिक्षा, बेरोजगारी, स्‍वास्‍थ्‍य और महंगाई पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया था।

सुशील मोदी ने याद दिलाए लालू राज के घोटाले
सुशील मोदी ने लालू यादव को जेपी को धोका देने वाला बताते हुए आरजेडी से सवाल किया कि उनके शासन काल में लोगों को पलायन के लिए क्‍यों मजबूर होना पड़ा,उन्‍होंने कहा आरजेडी के शासन काल के दौरान राज्‍य अंधेरे में डूब गया। स्‍कूल कॉलेज को बंंद कर दिया गया। सुशील मोदी ने आरजेडी और लालू प्रसाद यादव पर करारा तंंज कसते हुए कहा कि तेजस्‍वी यादव और आरजेडी को अपने शासन काल में हुए चारा घोटाला, अलकतरा घोटला और बीएड डिग्री घोटाले की भी रिपोर्ट सौंपनी चाहिए । उन्‍होंने कहा कि आज बिहार में एनडीए के शासन काल में घोटालेबाजों पर छापे पड़ रहे हैं। एनडीए सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ।
जातिगत जनगणना पर आक्रामक RJD, सुशील मोदी ने साउथ अफ्रिका से संभाला मोर्चा, कहा गरीबों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले श्रेय न लें
राजद अपने शासन के घोटालों पर रिपोर्ट कार्ड जारी करे
पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि जिनके राज में बिहार की सड़कें जर्जर थीं, पुल निर्माण निगम सहित कई सरकारी उपक्रम घाटे में चल रहे थे। राज्‍य के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहे थे। ऐसे लोग न्याय के साथ विकास की नीति पर चलने वाली एनडीए सरकार के खिलाफ मनगढ़ंत फर्जी रिपोर्ट कार्ड जारी कर रहे हैं।
Bihar News : लालू यादव कल जारी करेंगे नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड, लेकिन उससे पहले कांग्रेस ने कर दिया बड़ा खेल
मोदी ने याद दिलाया NDA का विकास
सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को फोरलेन सड़कें बनवाईं, गंगा – कोसी पर महासेतु और राज्‍य में अनेक फ्लाइओवर का जाल बिछाया। सुशील मोदी ने कहा एनडीए ने बिहार में रोजगार बढ़ाने वाला विकास दिया है। जबकि लालू-राबड़ी राज ने नरसंहार, पलायन, चरवाहा विद्यालय और लाठी में तेल पिलाने वाली डरावनी रैलियों से बिहार को शर्मसार किया। सुशील मोदी ने कहा कि यदि हिम्मत हो तो राजद अपने और एनडीए के 15-15 साल का तुलनात्मक रिपोर्ट कार्ड जारी करे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here