Home Bihar Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस को लेकर पटना में यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव, जानें

Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस को लेकर पटना में यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव, जानें

0
Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस को लेकर पटना में यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव, जानें

[ad_1]

रिपोर्ट – उधव कृष्ण

पटना. राजधानी के गांधी मैदान में 26 जनवरी को होने वाले राजकीय समारोह को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. गणतंत्र दिवस के दिन सड़क पर भीड़ और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इस वजह से गांधी मैदान तक जाने वाले सभी मार्ग सुबह 7 बजे से बंद रहेंगे. यह आदेश समारोह की भीड़ समाप्त होने तक लागू रहेगा. सुबह 07 बजे से मजहरूल हक पथ (Fraser Road) के पश्चिमी फ्लैंक में रविद्र चौक (Dak bunglow Chauraha) से गांधी मैदान चिल्ड्रन पार्क तक का रास्ता समारोह खत्म होने तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा. इस मार्ग से केवल वीआईपी और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां गुजरेंगी.

पार्किंग पर भी रहेगी रोक

आपके शहर से (पटना)

इस रास्ते में वाहन पार्किंग पर भी रोक रहेगी. यदि कोई वाहन मार्ग में लावारिस हालत में पार्क मिला तो उसे संबंधित थाना क्षेत्र के थाने में लगा दिया जाएगा और इस संबंध में वाहन मालिक पर कार्रवाई भी की जाएगी, उक्त आदेश ट्रैफिक एसपी ने जारी किया है. ऐसे में डाक बंगला चौराहे से नाला रोड की तरफ जाने वाले वाहन पटना जंक्शन गोलंबर से राजेंद्र पथ, पीरमुहानी होकर गंतव्य तक जा सकेंगे. मछुआटोली से खजांची रोड होकर अशोक राजपथ पर गाड़ियां जा सकेंगी.

पासधारक वाहन कर सकेंगे इस मार्ग का उपयोग

जेपी गंगा पथ में आयुक्त कार्यालय के सामने गोलंबर से केवल पास धारक वाहन प्रवेश कर पाएंगे. इन वाहनों के चालकों को पार्किंग स्थल पर ही मौजूद रहना होगा, ताकि जांच में सहूलियत हो सके.

इस रूट पर चल सकेंगे ऑटो और व्यावसायिक वाहन

पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो डाकबंगला चौराहे से एक्जीबशन रोड में बिग बाजार तक चलेंगे. वहां से मुड़ कर वाहन वापस भट्टाचार्या रोड, सीडीए बिल्डिंग होते हुए फिर जंक्शन तक आ पाएंगे.

टैग: बिहार के समाचार, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here