Home Bihar Ranchi Violence Update : रांची में मंत्री नितिन नवीन के काफिले पर हमला करनेवाला गिरफ्तार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट

Ranchi Violence Update : रांची में मंत्री नितिन नवीन के काफिले पर हमला करनेवाला गिरफ्तार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट

0
Ranchi Violence Update : रांची में मंत्री नितिन नवीन के काफिले पर हमला करनेवाला गिरफ्तार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट

[ad_1]

रवि सिन्हा, रांची: राजधानी रांची में 10 जून को हिंसा के बाद स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और कुछ थाना क्षेत्र को शहर के अधिकांश हिस्सों में दुकानें खुल गई हैं, गाड़ियों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह है और सरकारी कार्यालय, बैंक और शैक्षणिक संस्थान एवं कोचिंग संस्थान भी खुल गये हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर कुछ निजी स्कूल आज भी बंद है और कई दुकानें एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद है। मेन रोड और अपर बाजार में आज भी सड़कें सुनसान है और इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। उधर हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है और इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की छापेमारी और कार्रवाई का दौर अभी जारी ही रहेगा।

पुलिस छापेमारी जारी,कई हिरासत में
पुलिस की अलग-अलग टीम विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है और एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि बिहार के मंत्री नितिन नवीन के काफिले पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है रांची पुलिस ने हिन्दपीढ़ी इलाके में रविवार देर रात से छापेमारी अभियान शुरू की। इस छापेमारी अभियान में रांची के आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे। पुलिस टीम ने रांची के हिन्दपीढ़ी, निजाम नगर, छोटा तालाब, नाला रोड, सेंट्रल स्ट्रीट समेत कई इलाकों में सघन छापेमारी की गयी और इस दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। हिरासत में लिये गये सभी युवकों को अलग-अलग थानांे में रखकर पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि इन युवकों का सीसीटीवी में कैद तस्वीरों से मिलान किया जा रहा है।
Ranchi violence : रिम्स प्रबंधन ने हिंसा में घायलों को लेकर किया अफवाहों का खंडन, कहा- 2 की मौत उसी दिन हो गई थीकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट
रांची में हिंसक झड़प के मामले को लेकर केंद्र सरकार भी गंभीर है। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य सरकार के अधिकारियों से इस बाबत संपर्क किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी पूरे मामले की जानकारी राजभवन से मांगी है, हालांकि कल देर रात तक गृह मंत्रालय द्वारा इस संदर्भ में जारी आधिकारिक चिट्ठी राजभवन को नहीं मिली है।

Prophet Row : रांची में 10 हजार अज्ञात पर FIR, 25 प्राथमिकी में 22 के नाम, 6 थानों क्षेत्रों में अब भी धारा 144 लागू
मंत्री पर हमला करने के आरोपी को भेजा गया जेल
10 जून को हिंसा मामले में अराजक तत्वों ने बिहार के मंत्री नितिन नवीन के काफिले पर भी हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ का आरोप है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद अनीश के रूप में की गयी है और वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ी टोला का रहने वाला है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here